
जमकर स्वागत के बाद बोले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यहां का विकास मेरा पहला लक्ष्य
मुरैना. मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) टीम मोदी (modi cabinet) में शामिल होने के बाद पहली बार अपने 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं। दौरे के पहले दिन मुरैना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) समेत प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने अगवानी की। साथ ही, जगह जगह उनका जमकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, अब अंचल का विकास हम सब मिलकर करेंगे।
इस दोरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हम सब मिलकर विकास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्रालय का कार्य व्यवस्थित कर क्षेत्र में आए हैं। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस का काम आरोप लगाना है और हमारा काम जनता के काम करना है।
बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंबल के राजघाट पुल पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह, तुलसी सिलावट, प्रदुम्न सिंह तौमर समेत कई मंत्री रोड शो में शामिल हुए। इस मौके पर अल्ला हवैली पर सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ।
65 कि.मी तक जगह-जगह हुआ सिंधिया का स्वागत
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने पार्टी का परिचय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराया। स्वागत का यह काफिला बुधवार को चंबल राजघाट से शुरू होकर रायरू तक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह सिंधिया के बड़े बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए। सिंधिया के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी जमकर उत्साह में दिखे। लगभग 65 किलोमीटर तक जगह-जगह स्वागत हुआ।
यहां हुआ सिंधिया का स्वागत
मुरैना पहुंचने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो राजघाट के चंबल पुल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसीराम सिलावट, प्रभुराम चौधरी सहित अन्य मंत्रियों ने अगवानी की। उसके बाद जगह जगह स्वागत किया गया। राजघाट के बाद, बाबा देवपुरी, जोधा बाबा मंदिर, पुराना सेलटैक्स बैरियर पर स्वागत किया गया। इसके बाद न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, छोंदा, नूराबाद, बानमोर में स्वागत किया जा रहा है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
Updated on:
22 Sept 2021 05:55 pm
Published on:
22 Sept 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
