27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और बाबू, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

mp news: आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी देने के बदले रिश्वत मांग रहा था बाबू...।

less than 1 minute read
Google source verification
morena

रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है जहां एक रिश्तखोर बाबू रंगेहाथों रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है।

एक और रिश्वतखोर बाबू

मुरैना जिले की पोरसा जनपद पंचायत के बाबू रामबली रावत को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू रामबली रावत ने सेन्थरा बाढ़ई गांव के रहने वाले रामगोविंद त्यागी से आरटीआई के तहत मांगे गए दस्तावेज देने के एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड की थी। फरियादी रामगोविंद त्यागी ने 23 दिसंबर 2024 में जनपद पंचायत में आरटीआई लगाकर कुछ दस्तावेज मांगे थे जिसके एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।

यह भी पढ़ें- महिला सुपरवाइजर ने मांगी 6000 रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

4 हजार रूपये लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी रामगोविंद त्यागी ने 30 मई को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 4000 हजार रूपये देकर फरियादी रामगोविंद को रिश्वतखोर बाबू रामबली के पास भेजा। जैसे ही रामबली रावत ने रिश्वत के पैसे लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।


यह भी पढ़ें- 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त टीम का बड़ा एक्शन