
8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी (Photo Source- patrika Input)
Patwari Caught Taking Bribe : सरकार की सख्ती और छापामार टीमों की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग हर रोज एक न एक रिश्वतखोर जिम्मेदार छापामार टीमों द्वारा ट्रेप किया जा रहा है। रिश्वतखोरी का ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है। यहां लोकायुक्ट टीम ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
रिश्वतखोरी का ये मामला रतलाम ग्रामीण तहसील कार्यालय से सामने आया है। जहां गांव रोजड़का के रहने वाले फरियादी जितेंद्र सिंह पिता कमल सिंह ने आरोपी पटवारी यशवर्धन शर्मा को नक्शा बटांकन के लिए आवेदन किया था। लेकिन, पटवारी काम करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की डिमांड करने लगा।
फरियादी जितेंद्र सिंह का कहना है कि, नक्शा बटांकन के लिए पटवारी यशवर्धन शर्मा ने उससे 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। पैसे न होने की बात कहने पर पटवारी ने तीन किस्तों में रिश्वत देने की बात कही। इसके बाद ही काम करने का आश्वासन दिया था। जिस समय बात हुई, तब फरियादी के पास दो हजार रुपए रखे थे, जिसे पटवारी ने रिश्वत के तौर पर ले लिए।
इसके बाद फरियादी जितेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की, जिसकी पुष्टि होने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
03 Jun 2025 05:23 pm
Published on:
03 Jun 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
