
सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी, मटका, मग्गा, केन, अद्धी में लूटकर ले गए लोग, वीडियो वायरल
मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे के बाद लूट का अजीबो गरीब मामला सामने आया। आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले आगरा-मुंबई हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। जैसे ही लोगों को सरसों के तेल से भरे टैंकर पलटने की सूचना मिली वो इसे लूटने के लिए टूट पड़े। हर कोई टैंकर की तरफ भागता दिखा। इस दौरान किसी के हाथ में बाल्टी थी तो किसी के हाथ में मटका और कोई केन लेकर आया था तो कोई टब। हर कोई तेल लूटने की होड़ में लगा हुआ था।
कुल मिलाकर जिसके हाथ में घर में जो भी बर्तन लगा वो उसमें तेल भरने के लिए दौड़ पड़ा। इधर, टैंकर पलटने की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे ऑयल कंपनी के कर्मचारियों ने तेल की लूट में लगे कई ग्रामीणों से तेल छीनकर भगाया। हादसे में तेल मिल संचालक का 28 से 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पिछले पहिये टूटने के कारण पलटा टैंकर
दरअसल, तेल करुआ गांव के पास स्थित एमएल फूड प्राइवेट लिमिटेड सोमवार की दोपहर तेल से भरा टैंकर क्रमांक यूपी 80 एएफ 9170 मुरैना इंडस्ट्री एरिया स्थित पवन आयल इंडट्रीज में पेकिंग के लिए आ रहा था। छौंदा पुल को निकलते ही आरटीओ कार्यालय के पास रफ्तार में जा रहे टैंकर के पिछले दो पहिए टूटकर निकल गए। इस वजह से टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा 25 टन तेल हाईवे और उससे सटे खेतों में फैल गया।
कैसे कैसे तेल लूटते दिखे लोग
तेल फैलते ही छौंदा गांव के ग्रामीणों से लेकर रास्ते से गुजर रहे कई लोग खंती के गड्ढों में भरे सरसों के तेल को बर्तनों में भरने लग गए। कोई जग, कोई मटका, कोई केन, कोई पतीला, कोई डब्बा, कोई कढ़ाई तो कोई कुकर में ही तेल भरकर ले जाता नजर आया। इस दौरान कई दूधिए दूध बेचकर गांव लौट रहे थे, वो भी दूध की खाली केन में तेल भरकर ले गए।
Published on:
02 Aug 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
