6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रेत माफिया की पौ बारह, कोहरे में निकाले दर्जनों टै्रक्टर-ट्रॉली

टास्कफोर्स की थमी कार्रवाई, वन व पुलिस विभाग का अमला भी सुस्त

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp Hindi News, Tractor Trolley, Morena, Fog, Sand Mafia's

ओवरब्रिज से निकलती चंबल रेत से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली।

मुरैना. रविवार की सुबह कोहरा छाया रहने से रेत माफिया की पौ बारह रही। कोहरे के कारण सड़क मार्ग पर काफी दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। इसी का फायदा उठाकर चंबल रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली ओवरब्रिज से होकर निकलते रहे। बेरोक-टोक दर्जनों टै्रक्टर-ट्रॉली शहर की मुख्य सड़कों पर दौड़ते रहे। ये रेत के वाहन निकलते तो रोजाना हैं, लेकिन सुबह सात बजे अर्थात उजाला होने के बाद नहीं निकलते। पिछले लंबे समय से टास्कफोर्स भी कार्रवाई के लिए नहीं निकला है। वहीं वन विभाग व पुलिस फोर्स भी सुस्त पड़ा है।
प्रशासन की सुस्ती के चलते रेत माफिया के हौंसले बुलंद हैं। इसी के चलते शहर में खुलेआम रोजाना चंबल रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली निकलते रहते हैं। रेत माफिया ने मुख्य मार्गों को छोड़कर अपना अलग रास्ता बना लिया है। लालौर के पास खेरा स्थित क्वारी नदी को पाइप डालकर रेत माफिया ने पाट दिया और वहीं से रेत के टै्रक्टर-ट्रॉली निकाले जा रहे हैं। स्थिति यह है कि यहां किसानों के खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही है। कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई है, लेकिन रेत माफिया के लोग मानते नहीं हैं।
अधिकारियों के बंगलों के सामने से निकलते हैं टै्रक्टर-ट्रॉली
एमएस रोड पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के बंगले हैं। इनके सामने से अल सुबह दर्जनों टै्रक्टर-ट्रॉली रेत के रोजाना निकल रहे हैं। यहां तक कि सिटी कोतवाली, डीएसपी यातायात, टै्रफिक थाना के सामने भी रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली निकलते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई का साहस नहीं उठा पाते। ऐसा नहीं हैं कि रेत के अवैध उत्खनन की अधिकारियों को जानकारी नहीं हो, पता सब है कि किस मार्ग से निकलते हैं और कहां से किस मार्ग से आ रहे हैं लेकिन कार्रवाई का साहस नहीं जुटा पा रहे।

दो गुटों में मारपीट, क्रॉस कायमी
मुरैना. कैलारस थाना क्षेत्र के सुजरमा गांव में शनिवार की शाम दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने राकेश पुत्र बाबूलाल शाक्य निवासी सुजरमा की रपट पर आरोपी कलावती, द्रोपती, मुंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फरियादी के घर घुसकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने पर कायमी की है। वहीं पुलिस ने दूसरे गुट के मुंशी पुत्र विष्णु शाक्य की रपट पर आरोपी राकेश, बाबूलाल, रजनी शाक्य के खिलाफ क्रॉस मामला दर्जकिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फरियादी के घर में घुसकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।