8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कड़ाके की ठंड में स्कूलों का समय बदला, कलेक्टर का आदेश जारी

School timing: बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
School timing

School timing

School timing:मध्यप्रदेश के मुरैना में कड़ाके की ठंड के चलते अवकाश घोषित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शीत लहर एवं कोहरे से बढ़ी सर्दी को ध्यान में रखकर जिले में केजी- नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 7 से 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जारी किए गए आदेश

बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी व सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।



ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


पड़ रही कड़ाके की ठंड

बीते दिनों मौसम ने फिर करवट बदली। रात को 8 बजे ही घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ढक लिया। वहीं सुबह 6 बजे से 10 बजे तक घने कोहरे में हाईवे पर वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया। लोगों को उम्मीद थी कि दिन में धूप खिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिनभर बादल छाए रहे और सूर्यदेवता के दर्शन तक नहीं हुए।

शाम को फिर कोहरे से सड़कों पर 10 मीटर दूर का नजारा दिखाई देना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग भोपाल से आए फोरकास्ट के अनुसार अब रात के साथ दिन का तापमान भी लुढ़केगा। दिन का तापमान 15 से 16 डिग्री और रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है।