
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी शोर का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जहां एक तरफ प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है तो वहीं सूबे के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में जिस युवक की लाश मिली है, वो मंगलवार रात को यहां भोजन करने आया था, लेकिन अपने घर वापस जिंदा नहीं लौट सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरु कर दी है।
कार्यालय भोजन करने गया था, वापस नहीं लौटा- परिजन
जानकारी के अनुसार घटना अंबाह स्थित दिमनी विधानसभा के चुनाव कार्यालय की है। जहां सीताराम मालपानी गार्डन में सुनील सखवार नाम के एक युवक की लाश मिली है। चुनाव कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ इलाके के लोग काफी हैरान हैं।
अंबाह पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूत्रों की मानें तो कई लोग इसे सामान्य मौत नहीं मानते हुए दबी जुबान में हत्या तक करार दे रहे हैं। वहीं, मृतक के परिजन का कहना है कि रात के समय वो अपने घर से भाजपा के चुनाव कार्यालय में खाना खाने जाने का कहकर निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। उनका कहना है कि बेटा अच्छा भला घर से निकला था लेकिन अब सूचना मिल रही है कि उसकी मौत हो गई। फिलहाल, अंबाह पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
15 Nov 2023 10:43 pm
Published on:
15 Nov 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
