20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के चुनाव कार्यालय में लाश मिलने से फैली सनसनी

- भाजपा चुनाव कार्यालय में मिली युवक की लाश- शव मिलने से कार्यालय में फैली सनसनी- परिजन बोले- भोजन करने गया था वापस नहीं लौटा

2 min read
Google source verification
lash_1.png

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी शोर का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जहां एक तरफ प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है तो वहीं सूबे के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में जिस युवक की लाश मिली है, वो मंगलवार रात को यहां भोजन करने आया था, लेकिन अपने घर वापस जिंदा नहीं लौट सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी का विरोध, भीड़ ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका, वीडियो वायरल


कार्यालय भोजन करने गया था, वापस नहीं लौटा- परिजन

जानकारी के अनुसार घटना अंबाह स्थित दिमनी विधानसभा के चुनाव कार्यालय की है। जहां सीताराम मालपानी गार्डन में सुनील सखवार नाम के एक युवक की लाश मिली है। चुनाव कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ इलाके के लोग काफी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, सरपंच की कर दी बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल


अंबाह पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूत्रों की मानें तो कई लोग इसे सामान्य मौत नहीं मानते हुए दबी जुबान में हत्या तक करार दे रहे हैं। वहीं, मृतक के परिजन का कहना है कि रात के समय वो अपने घर से भाजपा के चुनाव कार्यालय में खाना खाने जाने का कहकर निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। उनका कहना है कि बेटा अच्छा भला घर से निकला था लेकिन अब सूचना मिल रही है कि उसकी मौत हो गई। फिलहाल, अंबाह पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।