
मुरैना. जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दूल्हे के दोस्त ने खुशी जताने के लिए ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक गोली छज्जे पर खड़े दूल्हे के भानजे को लग गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव नगर का है जतहां मंगलवार की रात 12.30 बजे लगुन फलदान के दौरान हुए हर्ष फायर में एक किशोर की मौत हो गई।
शादी में गीत मंगल गाए जा रहे थे। घर परिवार व रिश्तेदारों के चेहरों पर प्रसन्नता का भाव था, लेकिन अचानक हर्ष फायर में किशोर की मौत से पूरा माहौल गममीन हो गया। सबके चेहरे से खुशी गायब हो गई और अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम को छोडकऱ घर, परिवार व रिश्तेदार किशोर को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर लोगों से चर्चा की तो पता चला कि बंदूक का लाइसेंस पूनम सिंह तोमर के नाम से था और फायर राहुल तोमर ने किए हैं। पूनम तोमर व राहुल तोमर जयवीर सिंह के गांव के दोस्त बताए गए हैं।
सहायक उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता ने बताया कि शिव नगर में जयवीर कुशवाह का लगुन फलदान चढ़ रहा था। रात को जैसे ही जयवीर हाथ में अनाज लेकर घर से बाहर निकला तभी गांव के दोस्त ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर शुरू कर दिए। उसी दौरान छज्जे पर खड़े जयवीर के भांजे सोनू रामकिशोर कुशवाह निवासी निंबी को गोली लगी और उसकी मौत हो गर्ई। पुलिस ने पूनम तोमर व राहुल तोमर निवासी धीरबल का पुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Updated on:
17 Jun 2021 09:58 am
Published on:
17 Jun 2021 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
