1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ ? अचानक तालाब की हजारों मछलियों की हो गई मौत

तालाब के दूषित पानी से हजारों मछलियों की मौत, बदबू इतनी तेज है कि, तालाब के पास से गुजरना हो रहा मुश्किल, ग्रामीणों में आक्रोश।

2 min read
Google source verification
News

आखिर ऐसा क्या हुआ ? अचानक तालाब की हजारों मछलियों की हो गई मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक तालाब में हजारो की संख्या में मौजूद मछलियों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाली दिमनी ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए तालाब में नाले का दूषित पानी मिलने से पूरा तालाब का पानी जहरीला हो गया, जिसके कारण तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां मर गईं।

बता दें कि, जिले की दिमनी ग्राम पंचायत में कुछ साल पहले एक तालाब का निर्माण कराया गया था। तालाब में न सिर्फ बरसात का पानी इकट्ठा होता है, बल्कि इसमें मछली पालन भी किया जाता है। इस तालाब में गांव के मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी था, लेकिन कुछ दिनों से तालाब के पानी में नालियों का दूषित पानी मिलने लगा है। इस कारण तालाब का पानी दूषित होता चला गया और अब वो पानी इतना जहरीला हो चुका है कि, तालाब में मौजूद मछलियों की बड़ी आबादी मर चुकी है। अब तालाब में ये मरी हुई मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर


इस वजह से गंदा हो रहा तालाब

स्थानीय लोगों का कहना है कि, गांव में नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसके चलते तालाब में गंदा पानी आ रहा है। 1 सप्ताह से ज्यादा समय से तालाब की मछलियों की मौत का सिलसिला जारी है। दूषित पानी में मरी हुई मछलियों की बदबू इतनी तेज फैल रही है कि, तालाब के पास से गुजरना मुश्किल हो रहा है।


लोगों में रोष

वहीं, लोगों का ये भी आरोप है कि, ग्राम पंचायत ने तालाब की सफाई या उसमें नालियों के पानी के मिलने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पड़ने वाली है भीषण गर्मी : सेहत का रखना होगा खास ख्याल, एडवाइजरी जारी


क्या कहते हैं जिमम्दार ?

वहीं, मामले को लेकर मुरैना अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव का कहना है कि, मीडिया के जरिए मामला सामने आया है। जल्द से जल्द तालाब का निरीक्षण करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य जिलेभर में ड्रेनेज सिस्टम बहुत कम जगहों पर व्यवस्थित है। इसकी जांच कराई जाएगी।