
मुरैना/कैलारस. मुरैना में कैलारस के चिन्नोंनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा में टाइगर की एंट्री से दहशत का माहौल है। टाइगर ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी टाइगर ने अटैक किया। पुलिस स्टाफ की गाड़ी के सामने टाइगर आ गया और कंडक्टर साइड के तरफ के गेट पर इतनी जोर से पंजा मारा कि गेट क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी पर टाइगर का अटैक होते ही गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गईं और पसीने छूट गए। बताया गया है कि वन विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है और टाइगर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ये भी बताया गया है कि करीब ढाई महीने पहले राजस्थान के रणथंबोर से एक टाइगर मिसिंग हैं शायद ये वही टाइगर है।
वीडियो बना रहा था युवक, टाइगर ने किया हमला
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव टाइगर की दस्तक से सनसनी फैल गई। इसी दौरान गांव का सुनील जाटव नाम का युवक टाइगर का मोबाइल से वीडियो बना रहा था तभी टाइगर ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर को अपने मजबूत जबड़े में दबा लिया। ये तो गनीमत रही कि टाइगर ने कुछ ही देर में सुनील का पैर छोड़ दिया और उसकी जान बच गई। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक पर टाइगर के हमले के बाद गांव में हड़कंप मच गया तुरंत पुलिस व वन विभाग को गांव में टाइगर होने की सूचना दी गई थी। सूचना पर चिन्नोनी थाना पुलिस बल एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उक्त टाइगर को रेस्क्यू कर पकड़ने का प्रयास कर रही है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम देर रात तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। रात को वन विभाग व पुलिस ने गांव के चारों तरफ आग जलाई जिससे टाइगर कहीं छिपा हो निकल आए लेकिन वह फिर सामने नहीं आया।
पुलिस वाहन पर किया हमला, क्षतिग्रस्त
चिन्नोंनी थाना पुलिस वाहन से गांव में रेस्क्यू कर रही थी तभी अचानक सामने से टाइगर आया और गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी में बैठे पुलिस स्टाफ की घिग्घी बंध गई। टाइगर से झपट्टा मारकर गाड़ी का कंडक्टर साइड का गेट क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद स्टाफ भी भयभीत हो गया। डीएफओ मुरैना स्वरूप दीक्षित ने बताया कि नरसिंहपुरा में टाइगर आने की सूचना मिली है। हमारी टीम गांव में रेस्क्यू कर रही है। रणथंबोर में बात की तो उनका कहना हैं कि ढाई महीने पूर्व एक टाइगर उनके यहां से गायब है। हो सकता है वही हो, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
Published on:
22 Oct 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
