9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता

मुरैना का भेड़ाघाट बना टिकटोली दूमदार। जानिये इससे जुड़ी खास बातें।

less than 1 minute read
Google source verification
News

जबलपुर भेड़ाघाट से कम नहीं है टिकटोली दूमदार का जलप्रताप, धार्मिक मान्यताओं से है यहां का गहरा नाता

मुरैना/ मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित पहाड़गढ़ विकासखंड के टिकटोली दूमदार का नजारा इन दिनों जबलपुर के भेड़ाघाट से कम नहीं लग रहा है। जैन धर्म का तीर्थ स्थल माने जाने वाले इस स्थान पर पहाड़ों से गिरता पानी और उससे उठती पानी की छोटी-छोटी बूंदों की वजह से यहां एक जलप्रपात का आनंद देखने को मिलता है।

पढ़ें ये खास खबर- अब इन शर्तों को मानें बिना श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे महाकाल मंदिर में एंट्री, नियम तोड़ने वाले पर लग सकता है महाकाल में प्रवेश पर बैन

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

चट्टानों पर उकेरी गईं आदम कद प्रतिमाओं का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व

आपको बता दें कि, मूल रूप से ये एक धर्म स्थल है, जो जंगलों के बीच स्थित है। यहां 11वीं सदी की जैन तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ, अरहनाथ और कुंथनाथ की यहां पहाड़ों की चट्टानों में उकेरी गई आदम कद प्रतिमाएं ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रखती हैं।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना काल में लाभ कमाने मध्य प्रदेश में संचालित हो गए थे कई नर्सिंग होम, सरकार ने 60 पर जड़ा ताला, 392 को भेजा नोटिस


मन को प्रफुल्लित कर देता है यहां का नजारा

कभी चट्टानों पर बंजर जमीन की वजह से वीरान से दिखने वाले इस धर्म स्थल पर दो हजार से ज्यादा पौधे रोपकर इससे रमणीक बनाया गया है। इन दिनों यहां का नजारा मन को प्रफुल्लित कर देने वाला है।