
बेटी की शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि घर वाले हो गए परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला
मुरैना । बागचीनी गांव में रविवार की रात चोरों ने एक कच्चे मकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने मकान की कच्ची दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर पूरा माल समेट लिया। चोर घर से नकदी, जेवर सहित लगभग दो लाख रुपए का माल ले गए। परिजन को सुबह होने पर वारदात का पता चला। तब पुलिस को सूचना दी। यहां बता दें कि इस समय बागचीनी क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है आठ दिन पूर्व भी जूजू का पुरा गांव में भी दीवार तोड़कर लाखों रुपए का माल समेट ले गए।
जानकारी के मुताबिक बागचीनी निवासी सुनीता प्रजापति का कच्चा मकान है। रविवार की रात इसी कच्चे मकान की एक दीवार को चोरों ने तोड़ लिया और अंदर जाकर पूरे कमरे को तसल्ली से खंगाल डाला। सुनीता व परिजन मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे। सुबह उठकर कमरा खोला तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी खुली पड़ी थी और दीवार में बड़ा छेद था। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और सामान चेक किया। जिसमें चोर घर से १.३० लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेबर, मोबाइल, प्लॉट की रजिस्ट्री यहां तक कि चप्पल जूते भी समेट ले गए।
सुनीता की बेटी आरती की कुछ दिन पूर्व ही गोद भराई हुई थी उसे ससुराल पक्ष की ओर से मोबाइल व अन्य सामान मिला था उसे भी चोर ले गए। बेटी की शादी सर्दियों में सुनीता करना चाहती थी इसलिए वह नकद पैसे भी इकट्ठा कर रख रही थी। वह १.३० लाख रुपए चोर पार कर ले गए। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बागचीनी क्षेत्र में इसी तरह दीवार तोड़कर चोरी की आठ दिन पूर्व भी जूजू का पुरा गांव में वारदात हुई थी। जहां से चोर लगभग दो से ढ़ाई लाख रुपए का माल चुरा कर ले गए। उसी दिन कैलारस के माधौपुरा और बड़मन में ठीक इसी तरह दीवार तोड़कर चोर लाखों रुपए का माल समेट ले गए थे।
लेकिन अभी तक न बड़मन व माधौपुरा चोरी को पुलिस ट्रेस कर पाई है और ना ही जूजू के पुरा की चोरी को। उधर चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम दे दिया है।
Published on:
21 Aug 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
