14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की हार के बाद एमपी में दो युवकों ने कर ली खुदकुशी, मच गया कोहराम

two youths committed suicide after Pakistan's defeat चेंपियन्स ट्राफी में पा​किस्तान की हार के बाद एमपी में दो युवकों ने खुदकुशी कर ली।

2 min read
Google source verification
two youths committed suicide in MP after Pakistan's defeat

two youths committed suicide in MP after Pakistan's defeat

चेंपियन्स ट्राफी में पा​किस्तान की हार के बाद एमपी में दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। दोनों युवकों ने खुद को गोली मार ली। खुदकुशी की दोनों वारदात प्रदेश के मुरैना में हुई। 18 साल के रेहान अली खान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई, जबकि 24 साल के सोनू ने कट्टे से सिर में फायर किया। दो युवाओं की आत्महत्या की इन वारदातों से शहरभर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार खुदकुशी की वजह पाकिस्तान की हार की बजाए कुछ और है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

मुरैना में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। एक युवक ने आधी रात को अपने सीने में गोली मार ली। बंदूक की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। खुदकुशी की दूसरी वारदात अल सुबह घटी जब एक युवक ने देशी कट्टे से सिर में गोली मार ली।

आत्महत्या के दोनों मामलों को पाकिस्तान की हार से जोड़ा जा रहा है लेकिन पुलिस के अनुसार ये प्रेम प्रसंग और क्रिकेट के सट्टे से जुड़े केस हो सकते हैं। जांच अभी जारी है। पुलिस हर एंगल से दोनों ही मामलों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटरबक्स क्षेत्र में 18 साल के रेहान अली खान ने खुदकुशी कर ली। रात करीब 1 बजे उसने अपनी बंदूक से सीने में गोली मार ली। लाइसेंसी बंदूक नगर निगम मुरैना में कार्यरत रेहान के बड़े भाई इमरान खान की है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी कि स्टेशन रोड थाना इलाके के बड़ोखर में आत्महत्या की दूसरी घटना सामने आ गई। यहां सोमवार तड़के 5 बजे 24 साल के पवन उर्फ सोनू उपाध्याय ने खुदकुशी कर ली। उसने देशी कट्टे से सिर में गोली मार ली जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

परी मैरिज गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोनू की खुदकुशी की घटना कैद हो गई। आत्महत्या का यह केस प्रेम प्रसंग के अलावा भारत-पाकिस्तान मैच पर लगे सट्टे से जोड़ा जा रहा है। मृतक का कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था। इस संबंध में स्टेशन रोड एसआइ रवि गुर्जर ने बताया कि मृतक सोनू के फोन की काल डिटेल निकलवा रहे हैं। मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।