22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंडोम का रेपर लगाकर महिला के सिर पर पट्टी करने वाला वार्डबॉय निलंबित

-बीएमओ स्तर पर गठित की गई थी दो सदस्यीय जांच समिति, सीएमएचओ ने जारी किया निलंबन आदेश।

2 min read
Google source verification
morena.jpg

मुरैना. ईंट गिरने से गंभीर घायल महिला के सिर में रुई और प्रेशर वेंडेज की जगह कंडोम का रेपर लगाकर पट्टी करने वाले वार्डबॉय अंतराम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने निलंबित कर दिया है। वहीं उपचार करने वाले ड्यूटी डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत की दो वेतनवृद्धियां रोकने का प्रस्ताव आयुक्त चंबल संभाग को भेजा है। बता दें कि महिला के सिर पर कंडोम का रेपर लगाकर पट्टी किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा था हड़कंप
मामले की गंभीरता और विभाग की छवि धूमिल होते देख सीएमएचओ ने रविवार को अवकाश के दिन ही निलंबन आदेश जारी कर दिया। निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वार्डबॉय को ड्यूटी डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत ने प्रेशर बेंडेज करने के लिए बोला था, लेकिन उसने अनसुना करते हुए कंडोम का रेपर बांध दिया। महिला रैफर होकर जिला अस्पताल आई तो यहां चिकित्सकों ने इसे देखा तो दंग रह गए। इसी दौरान उसके वीडियो और फोटो भी किसी ने ले लिए और वायरल कर दिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 17 अगस्त की घटना 19 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद तूल पकड़ा था।

यह भी पढ़ें- 22 अगस्त को सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश


वार्ड बॉय पर गिरी गाज
मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी पोरसा डॉ. पुष्पेंद्र डंडोतिया ने डॉ. शैलेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच दल गठित कर प्रतिवेदन मांगा है, लेकिन उससे पहले ही सीएमएचाओ ने वार्डबॉय की कार्यप्रणाली को पदीय कर्तव्यों में अनुशासनहीनता बरतने एवं अमानवीय कृत्य करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वार्डबॉय का मुख्यालय जिला चिकित्सालय मुरैना रहेगा। बता दें कि 18 अगस्त को पोरसा के ग्राम धर्मगगढ़ में 48 वर्षीय महिला रेशमबाई पत्नी लालाराम सिर पर ईंट गिर गई थी, जिससे खून बह रहा था। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा लेकर गए तो वार्डबॉय ने प्रेशर बेंडेज और रुई की जगह कंडोम का रैपर रखकर पट्टी बांध दी थी। इसे लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया।

देखें वीडियो-