मुरैना. लगातार हो रही बारिश के चलते आसन व क्वारी नदी उफान पर है। मंगलवार को क्वारी नदी के एहरोली रपटे से निकलते समय खिड़ौरा गांव की एक वृद्ध महिला पानी के तेज बहाव में पुल से नीचे बह गई लेकिन वही से निकल रहे ग्रामीणों ने उसको पकडकऱ खींच लिया, जिससे वह बच गई। पिछले कुछ दिन हो रही बारिश से अंचल की नदियां उफान पर हैं। आसन नदी व क्वारी नदी के कई रास्तों पर बने रपटों के ऊपर दो से तीन फीट तक पानी चल रहा है जिसके चलते कई गांवों के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। रपटों पर पानी आने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ रपटो की तस्वीर सामने आई जिसमें ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। क्वारी नदी के एहरोली, बागचीनी, सेंथरी रपटों के ऊपर पानी चल रहा है। एहरोली रपटे से निकल रही खिड़ौरा गांव की वृद्ध महिला को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका है। वहीं आसन नदी के भटपुरा रपटे से ग्रामीण रपटे से ट्रैक्टर निकालते दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन लगातार निर्देश जारी कर रहा है कि रपटों पर बोर्ड लगाएं, अधिकारी कर्मचारियों को तैनात करें लेकिन रपटों पर बिना रोकटोक लोग इधर से उधर पैदल व वाहनों से निकल रहे हैं।
इधर …. दिन में रुक-रुककर हुई बारिश से बस्तियों की सडक़ों पर भरा पानी शहर में मंगलवार को दिन में रुक-रुककर हुई तेज बारिश से शहर की बस्तियों की सडक़ों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आमपुरा, गोपाल पुरा, सिद्ध नगर, सुभाष नगर, तुस्सीपुरा, काशीपुरा, नंदे का पुरा रोड पर जगह जगह पानी भर गया है। सुबह से हो रही लगातार बारिश, जनजीवन प्रभावित बुधवार को सुबह चार बजे से जिले भर में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है गली मौहल्लो की सडक़ों पर पानी भर गया है। लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। पिलुआ, कोतवाली, पगारा डेम फुल चल रहे हैँ। समय समय पर गेट खुल रहे हैं।
Hindi News / Morena / एहरोली रपटे पर आया पानी, वृद्ध महिला बही, ग्रामीणों ने बचाया