3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: ‘मम्मी-पापा मुझे मोबाइल चाहिए…’, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में पसरा मातम

Mumbai News: मुंबई में एक 14 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन न मिलने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 10, 2025

Mumbai girl suicide

Mumbai Suicide Case: मुंबई के गोरेगांव पूर्व के आरे कॉलनी से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां महज 14 साल की एक स्कूली छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन देने से मना कर दिया था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा बीते कुछ दिनों से अपने माता-पिता से मोबाइल की जिद कर रही थी। लेकिन माता-पिता ने पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके चलते उसे अभी मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर कई बार पति-पत्नी में भी कहासुनी हुई। सोमवार दोपहर जब माता-पिता काम पर गए थे और घर पर कोई नहीं था, तब लड़की ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़े-Video: पीपल के पेड़ से अचानक बहने लगा पानी, दैवीय शक्ति समझ लोग करने लगे पूजा, तभी…

जब माता-पिता लौटे तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। आरे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। मामले में फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इस घटना ने समाज में बच्चों के बीच मोबाइल की बढ़ती लत और मानसिक तनाव को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए इतनी छोटी उम्र की बच्ची द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।