
Mumbai Suicide Case: मुंबई के गोरेगांव पूर्व के आरे कॉलनी से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां महज 14 साल की एक स्कूली छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन देने से मना कर दिया था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा बीते कुछ दिनों से अपने माता-पिता से मोबाइल की जिद कर रही थी। लेकिन माता-पिता ने पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके चलते उसे अभी मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर कई बार पति-पत्नी में भी कहासुनी हुई। सोमवार दोपहर जब माता-पिता काम पर गए थे और घर पर कोई नहीं था, तब लड़की ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जब माता-पिता लौटे तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। आरे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। मामले में फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस घटना ने समाज में बच्चों के बीच मोबाइल की बढ़ती लत और मानसिक तनाव को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए इतनी छोटी उम्र की बच्ची द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।
Published on:
10 Jun 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
