पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित एक पीपल के पेड़ से अचानक तेज धार में पानी बहने लगा। कुछ ही देर में यह घटना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, पेड़ को फूल चढ़ाए गए, हल्दी-कुमकुम लगाया गया और यहां तक कि उस पानी को ‘पवित्र जल’ मानकर लोग आचमन तक करने लगे। किसी ने कहा, पेड़ में देवता का वास है, तो किसी ने इसे किसी अलौकिक शक्ति का संकेत बताया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई, और माहौल श्रद्धा और अंधविश्वास से भर गया।
इस बीच, कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही जल आपूर्ति विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जांच के बाद जो सच्चाई सामने आई, उससे हर कोई दंग रह गया।
अग्निशमन दल और जल आपूर्ति विभाग ने जांच में पाया कि पीपल के पेड़ के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था। इस वजह से पानी पेड़ की जड़ों के पास से निकलता हुआ इस तरह बह रहा था कि देखने वालों को लग रहा था जैसे पानी पेड़ के तने से बह रहा हो।
जैसे ही पेड़ से पानी बहने का असली कारण सामने आया, चमत्कार की अफवाह थम गई और धीरे-धीरे लोग वहां से जाने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।