scriptVideo: पीपल के पेड़ से अचानक बहने लगा पानी, दैवीय शक्ति समझ लोग करने लगे पूजा, तभी… | Water suddenly started flowing from the Peepal tree people started worshipping know truth | Patrika News
मुंबई

Video: पीपल के पेड़ से अचानक बहने लगा पानी, दैवीय शक्ति समझ लोग करने लगे पूजा, तभी…

Pune Viral Video : पुणे में पुलिस आयुक्तालय के पास एक पीपल से तेज धार निकली तो भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने पूजा तक शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मुंबईJun 08, 2025 / 08:48 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Pune Rumor
महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड के आकुर्डी स्थित प्रेमलोक परिसर में शुक्रवार रात एक पेड़ से बहते पानी ने स्थानीय लोगों को अंधविश्वास के दलदल में धकेल दिया। जहां एक पीपल के पेड़ से अचानक तेजधार में पानी बहता देख लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया और पूजा-पाठ शुरू कर दी।   
पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित एक पीपल के पेड़ से अचानक तेज धार में पानी बहने लगा। कुछ ही देर में यह घटना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, पेड़ को फूल चढ़ाए गए, हल्दी-कुमकुम लगाया गया और यहां तक कि उस पानी को ‘पवित्र जल’ मानकर लोग आचमन तक करने लगे। किसी ने कहा, पेड़ में देवता का वास है, तो किसी ने इसे किसी अलौकिक शक्ति का संकेत बताया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई, और माहौल श्रद्धा और अंधविश्वास से भर गया।
यह भी पढ़ें

नेता ही नहीं मसीहा भी! डिप्टी CM ने चार्टर्ड विमान से मरीज को पहुंचाया अस्पताल, खुद भी थे सवार

इस बीच, कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही जल आपूर्ति विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जांच के बाद जो सच्चाई सामने आई, उससे हर कोई दंग रह गया।
अग्निशमन दल और जल आपूर्ति विभाग ने जांच में पाया कि पीपल के पेड़ के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था। इस वजह से पानी पेड़ की जड़ों के पास से निकलता हुआ इस तरह बह रहा था कि देखने वालों को लग रहा था जैसे पानी पेड़ के तने से बह रहा हो।
यह भी पढ़ें

Zepto स्टोर में फफूंद लगे, एक्सपायर और गंदगी में रखे खाद्य पदार्थ मिले, लाइसेंस सस्पेंड, कंपनी बोली- खामियों को सुधारेंगे

जैसे ही पेड़ से पानी बहने का असली कारण सामने आया, चमत्कार की अफवाह थम गई और धीरे-धीरे लोग वहां से जाने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Mumbai / Video: पीपल के पेड़ से अचानक बहने लगा पानी, दैवीय शक्ति समझ लोग करने लगे पूजा, तभी…

ट्रेंडिंग वीडियो