29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में 19 साल की नर्सिंग छात्रा से रेप, ऑटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर की हैवानियत, SIT करेगी जांच

Ratnagiri Nurse Rape Case : पुलिस सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 27, 2024

Nursing Student rape

Ratnagiri Nursing StudentRape Case : महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 19 साल की नर्सिंग छात्रा के साथ बलात्कार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की जिस ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रही थी, उसी के चालक ने उसके साथ रेप किया। पुलिस आरोपी रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इस बीच मामला सामने के बाद रत्नागिरी में लोगों में रोष है और स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे है।

रत्नागिरी पुलिस के मुताबिक, कॉलेज से घर जा रही 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के साथ एक ऑटो-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ महिला अधिकारी करेंगी।

यह भी पढ़े-बदलापुर कांड पर बड़ा खुलासा, स्कूल से 15 दिन के CCTV फुटेज गायब, शिक्षा मंत्री भड़के

आरोपी चालक ने पीड़ित लड़की को नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया और जब वह बेहोश हो गई, तो वह उसे सुनसान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। वहीँ, पीड़िता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है-

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग छात्रा ने तबियत खराब होने के चलते अपने कॉलेज से घर जाने के लिए ऑटोरिक्शा बुक किया था। जब वह ऑटो में बैठी तो उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद आरोपी चालक ने उसे पीने के लिए पानी दिया था। उसे पीते ही लड़की बेहोश हो गई और तब सुनसान जगह ले जाकर आरोपी चालक ने उसके साथ हैवानियत की और फरार हो गया। बाद में जब पीड़िता को होश आया तो उसने अपने परिजनों को फोन किया। जिसके बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया। इस बीच पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी का ऑटोरिक्शा नजर आया। पुलिस सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और मामले में आगे की जांच चल रही है।