
आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार को दिखाए तीखे तेवर
Shiv Sena Dussehra Rally Row: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अब शिवसेना की दशहरा रैली (Shiv Sena Dussehra Gathering) को लेकर आमने-सामने आ गए है। जून महीने में शिंदे और उनके सहयोगी विधायकों ने बगावत कर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को तख्तापलट कर दिया और बीजेपी के समर्थन से खुद सत्ता में आ गए। उसके बाद शिंदे समूह ने शिवसेना पर दावा ठोका और खुद को असली शिवसेना बताते हुए चुनाव आयोग और देश की शीर्ष कोर्ट में क़ानूनी लड़ाई शुरू की।
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे में चल रही तनातनी के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में शिवसेना की दशहरा सभा ने अब ठाकरे बनाम शिंदे का एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। दरअसल इस साल शिवाजी पार्क में दशहरा सभा आयोजित करने के लिए शिवसेना ने मुंबई नगर निगम (BMC) से अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक बीएमसी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह भी पढ़े-संभाजी ब्रिगेड के साथ गठबंधन.. विनाश काले विपरीत बुद्धि, उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस ने बोला हमला
बीएमसी की ओर से उद्धव गुट को दशहरा सभा की अनुमति नहीं मिलने के सवाल पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो नियम में है वही होगा। बीजेपी नेता ने कहा “इस सरकार में नियमों के बाहर जाकर कुछ नहीं होगा। एकनाथ शिंदे शिवसेना के नेता हैं इसलिए मुझे नहीं पता कि उनका फैसला क्या है।“
उपमुख्यमंत्री ने कहा “मुझे नहीं पता कि वे (एकनाथ शिंदे) दशहरा रैली करेंगे या नहीं। मुझे नहीं पता कि उद्धव ठाकरे दशहरा सभा करने जा रहे हैं या नहीं। गृह मंत्री के रूप में मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम वही करेंगे जो नियमों में है।”
इस बीच नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने स्पष्ट कहा कि अनुमति नहीं मिलने पर भी मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा सभा आयोजित होगी। युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिवसेना से बगावत करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उनका साथ देने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज पावर ड्रामा के बाद शिंदे समूह द्वारा शिवसेना के दशहरा रैली को हाईजैक करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के चलते इस साल दशहरा सभा का आयोजन कौन करेगा, इस पर सबका ध्यान है।
दशहरा रैली हर साल शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित किया जाती है। इसे शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे संबोधित किया करते थे। बालासाहेब ठाकरे के बाद अब उनके पुत्र उद्धव ठाकरे दशहरा रैली का नेतृत्व करते हैं। इसमें राज्यभर से शिवसैनिक शिरकत करते है।
Published on:
27 Aug 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
