Maharashtra: रतन टाटा और मुकेश अंबानी के बाद अब अडानी, देर रात CM एकनाथ शिंदे ने वर्षा में की अहम बैठक
मुंबईPublished: Nov 09, 2022 10:51:10 am
Eknath Shinde Meets Gautam Adani: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदय सामंत ने कहा, गौतम अडानी राज्य ही नहीं बल्कि देश के बड़े उद्योगपति हैं। सामंत ने बताया कि उनसे राज्य के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।


CM एकनाथ शिंदे ने वर्षा में गौतम अडानी से की मुलाकात
महाराष्ट्र (Maharashtra News) से कई बड़े प्रोजेक्ट्स के जाने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य में नए उद्योग लाने के लिए दिग्गज उद्योगपतियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। सत्ता में आने के बाद से वह रतन टाटा (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जैसे उद्योगपतियों से मिल चुके हैं। बीती रात सीएम एकनाथ शिंदे और गौतम अडानी के बीच अहम बैठक हुई।