13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव के बाद अब शरद पवार की बारी? कई दिग्गज छोड़ सकते हैं साथ, इस नेता के दावे से खलबली

Maharashtra Politics : हाल के दिनों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के कई पूर्व विधायक और पदाधिकारी पाला बदलकर एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं। इससे निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 27, 2025

Sharad Pawar Maharashtra Politics

महाराष्ट्र की राजनीति में विधानसभा चुनावों के बाद भी हलचल जारी है। बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ फिर सत्ता हासिल की, जबकि कांग्रेस नीत महाविकास आघाडी (MVA) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद महाविकास आघाड़ी के कई नेता और पदाधिकारी महायुति में शामिल हो रहे हैं, जिससे विपक्ष कमजोर होता दिख रहा है। विपक्षी दलों के नेता लगातार शिवसेना और बीजेपी में शामिल हो रहे है, जिससे आगामी निकाय चुनाव से पहले राज्य में महायुति और मजबूत हो रही है। इसी बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के महाराष्ट्र चीफ जयंत पाटील को लेकर भी राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं।

दो दिन पहले जयंत पाटील ने आधी रात को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या जयंत पाटील भी बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं? हालांकि, पाटील ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। पाटिल ने कहा कि उन्होंने सांगली जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के लिए सोमवार को मंत्री बावनकुले से मुलाकात की। पाटिल ने हाल में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के साथ मंच साझा किया था।

यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: ‘देवा भाऊ’ की मुरीद हुई उद्धव सेना, सामना में सराहा, संजय राउत ने भी बोले मीठे बोल

सूत्रों के मुताबिक फडणवीस सरकार ने जयंत पाटील और उत्तम जानकर को निजी सहायक (पीए) मुहैया कराए हैं, जिनका वेतन सरकारी खजाने से दिया जाएगा। इस फैसले ने एक बार फिर इन अटकलों को हवा दे दी है कि क्या जयंत पाटील की बीजेपी से करीबी बढ़ रही हैं।

खबर हैं कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेता अजित पवार के संपर्क में हैं और उनके खेमे में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें धाराशिव जिले के भूम परंडा से प्रत्याशी राहुल मोटे, अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंदा से चुनाव लड़ने वाले राहुल जगताप और परभणी के सेलू जिंतूर से उम्मीदवार विजय भांबले जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अगर ये सभी नेता अजित पवार खेमे में शामिल होते हैं, तो यह शरद पवार के लिए एक और बड़ा झटका साबित हो सकता है।

हालांकि अजित पवार अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए शरद पवार गुट के कई नेताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इससे महायुति के भीतर भी असंतोष बढ़ सकता है। कई बीजेपी और शिवसेना नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अब गठबंधन में शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़े-'ऑपरेशन टाइगर' से उद्धव गुट को बड़ा नुकसान! एक्शन मोड में आए ठाकरे, सांसदों-विधायकों को मातोश्री बुलाया

इस पूरे घटनाक्रम के बीच अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने बड़ा दावा किया है। मिटकरी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जल्द ही बड़े नेता अजित दादा की पार्टी में शामिल होंगे। विपक्षी आघाडी के कई विधायक और सांसद अजित पवार के संपर्क में हैं।