19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो से सफर करके घाटकोपर से वर्सोवा गए अभिनेता अक्षय कुमार, वीडियो बनाकर शेयर भी किया

मेट्रो ( Metro ) से सफर करके घाटकोपर ( Ghatkopar ) से वर्सोवा ( Versova ) गए अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) , वीडियो ( Video ) बनाकर शेयर भी किया, बरसात के बाद जाम में फंसने और उससे बचने के लिए अक्षय ने यह रास्ता निकाला, गुड न्यूज ( Good News ) के निर्देशक राज ( Raj ) और यूनिट के अन्य सदस्य भी थे साथ

less than 1 minute read
Google source verification
मेट्रो से सफर करके घाटकोपर से वर्सोवा गए अभिनेता अक्षय कुमार, वीडियो बनाकर शेयर भी किया

मेट्रो से सफर करके घाटकोपर से वर्सोवा गए अभिनेता अक्षय कुमार, वीडियो बनाकर शेयर भी किया

रोहित तिवारी

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार सुबह मुंबई मेट्रो में सफर किया। वे घाटकोपर से वर्सोवा तक मेट्रो से गए। मुंबई में हो रही बरसात के बाद जाम में फंसने और उससे बचने के लिए अक्षय ने फ़िल्म गुड न्यूज के निर्देशक राज और यूनिट के अन्य सदस्यों के साथ सफर किया। बारिश के कारण 2 घंटे 10 मिनट का सड़क मार्ग अक्षय ने मेट्रो से महज 20 मिनट में पूरा कर लिया।

अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन मेट्रो ट्रेन का ट्रायल, अगले महीने से चलेगी मेट्रो

ताजा हो गई तीन साल पुरानी याद, तब धोनी ने विराट को दौड़ा-दौड़ाकर कर दिया था बेदम

सुबह खचाखच भरी होती है मेट्रो
सुबह मेट्रो खचाखच भरकर चलती है। इस कारण अक्षय को खड़े होकर ही सफर करना पड़ा। इसी दौरान उन्होंने मेट्रो के रोमांचक सफर का सेल्फी वीडियो बनाया और शेयर भी किया। अक्षय मेट्रो में सफर करके काफी खुश भी नजर आए।

Shocking News : कैसे तिल-तिल जीने को मजबूर हैं मैट्रो सिटी में रहने वाली कामकाजी महिलाएं, जानें यहां...!

पौधों से घिरा हुआ एक ऑटो देख खुश हुए खिलाड़ी कुमार,ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीरें