22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Amrit Festival of Freedom Run’: मुंबई में कई रुट्स हुए बंद, कुछ मार्गों को किया गया डायवर्ट; चेक करें पूरी लिस्ट

पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। इस बीच मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के लिए कई रविवार को शहर के कई मार्गों को बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं कई का रूट डायवर्ट किया गया है।

2 min read
Google source verification
traffic_signal.jpg

पूरे देश में आजादी के 75वे जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर हैं। इस बीच मुंबई ट्रैफिक अथॉरिटिज ने एलान किया है कि नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) और बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड, जिसे मरीन ड्राइव रोड के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर की ओर जाने वाला मार्ग रविवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदन्या झेगे ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किया है।

इस दौरान सर दोराब टाटा रोड (मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए गेट नंबर 3 तक) के नार्थ की तरफ एंट्री पर रोक लगाया गया है, जबकि बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जो वर्तमान में साउथ और की तरफ यातायात के लिए खुला है। गेंदा पॉइंट से सखार भवन जंक्शन तक सभी यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Mumbai News: मशहूर सिंगर के नाम पर महिला के साथ हुआ फ्रॉड, ऐसे ठगे गए 40 लाख रुपए

बता दें कि वहीं एनएस रोड, जो फिलहाल में दक्षिण और उत्तर की ओर यातायात के लिए खुला है। वह एनसीपीए से बैंडस्टैंड तक बंद रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इस सड़क पर सिर्फ हल्के वाहनों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। आदेश में ये भी कहा गया है कि एयर इंडिया से मंत्रालय जंक्शन तक साउथ और नार्थ की तरफ से जाने वाली सड़क बंद रहेगी। फ्री प्रेस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जमनालाल बजाज रोड, वन-वे विनय के शाह रोड और एनसीपीए गेट नंबर 3 का एक रास्ता भी बंद रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए जाएंगे: बता दें कि कुछ ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए जाएंगे। मुरली देवड़ा चौक से बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच एनएस रोड पर चलने वाले वाहन साउथ की तरफ एनएस रोड पर दाएं मुड़ सकते हैं और बैंडस्टैंड जंक्शन की तरफ बढ़ सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ श्यामल दास जंक्शन से वाहन प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज मेघदूत बिल्डिंग से अणुव्रत चौक जंक्शन तक बाएं मुड़ सकते हैं और फिर जी रोड ले सकते हैं और बीडी सोमानी चौक की तरफ से जा सकते हैं।