31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को फंसाने का अनिक्षा का था प्लान! मुंबई पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Amruta Fadnavis Blackmail Case: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने के प्रयास से संबंधित मामले में उचित जांच की जाएगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 18, 2023

Amruta fadnavis case

अमृता फडणवीस और देवेंद्र फडणवीस

Aniksha Jaisinghani: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने और ब्लैकमेल करने का मामला सुर्ख़ियों में है। इस मामले की आरोपी डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इस मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

पुलिस ने दावा किया है कि हो सकता है कि यह पूरी साजिश बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को फंसाने के लिए रची गई हो. खुद फडणवीस भी इस की आशंका जाता चुके है। अधिकारी ने बताया कि अनिक्षा ने ब्लैकमेल करने के लिए अमृता फडणवीस के कुछ फर्जी वीडियो और ऑडियो क्लिप का सहारा लिया। इसके बदले उसने डिप्टी सीएम की पत्नी से 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी। यह भी पढ़े-नेताओं और IPS अधिकारियों से तगड़ा कनेक्शन... जानें कौन हैं अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली अनिक्षा के पिता

जांच में पता चला कि अनिक्षा ने दो क्लिप अमृता फडणवीस को भेजीं और उन्हें डिलीट करने के बदले में 10 करोड़ की फिरौती मांगी। इसके बाद अमृता फडणवीस पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने अदालत को बताया कि अनिक्षा ने अमृता फडणवीस को पैसे न देने पर क्लिप वायरल करने की धमकी दी थी।

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा, आरोपी अनिक्षा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अमृता फडणवीस से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रही थी। हालांकि उसने खुद वीडियो को नहीं बनाया था। मुंबई पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले की भी तलाश कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में कुछ राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए अदालत से अनिक्षा की सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे 21 मार्च तक ही रिमांड पर भेजा है। ऐसे में अब इस मामले के अलग मोड़ लेने की संभावना है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने के प्रयास से संबंधित मामले में उचित जांच की जाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद फडणवीस ने सदन को बताया, “सरकार बदलने के बाद, डिजाइनर ने सटोरियों के साथ अपने संपर्कों के बारे में बात की। उसने दावा किया कि वह जानकारी साझा करेगी और अधिकारियों द्वारा छापे मारे जाने के बाद, उसे दोनों पक्षों से पैसे मिलेंगे।“

फडणवीस ने कहा, “कुछ लोग मुझे सावधान कर रहे थे कि आपको और आपके परिवार को फंसाने की कोशिश हो रही है, लेकिन ईश्वर की कृपा है कि इस बारे में सारे सबूत हाथ में आ गए हैं। मेरी पत्नी को धमकाने और ब्लैकमेल करने के इरादे से जो विडियो भेजे गए थे, जांच में उनमें कोई तथ्य नहीं मिला है।“