
killer brother-in-law
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने अंधेरी पूर्व (Andheri) में हाल ही में हुए युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की 22 वर्षीय पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा की पत्नी ने ही दूसरे आरोपी के साथ मिलकर पति की हत्या की और उसके शव को अपने घर के बिस्तर के नीचे छिपा दिया।
इस मामले की जांच साकीनाका पुलिस (Sakinaka Police) कर रही है. घटना 18 जुलाई को तब सामने आई जब सोसाइटी में शव की गंध फैलने के बाद वहां के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। खबर के मुताबिक आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी (मृतक का भतीजा) ने स्टील के गुल्लक से युवक को मारा और फिर तकिये से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। यह भी पढ़े-Thane Crime News: 16 साल की बेटी की इज्जत से सौतेले पिता ने किया खिलवाड़, अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
शव मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान 22 वर्षीय महिला के भतीजे से नाजायज संबंध होने की बात सामने आई।
आरोपी पत्नी की पहचान रुबीना खान के रूप में हुई है, जो अंधेरी के साकीनाका इलाके में अपने पति नसीम खान के साथ किराए के मकान में रहती थी। जबकि अन्य आरोपी की पहचान रुबीना के प्रेमी और मृतक व्यक्ति के भतीजे सैफ खान के तौर पर हुई है।
ऐसी खुली पोल
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पति-पत्नी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की तो उन्हें भतीजे के संपर्क में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शव को सौंपने के लिए पुलिस ने भतीजे को बुलाया। तभी पुलिसकर्मियों की नजर उसके गर्दन पर खरोंच के निशान पर पड़ी, जिसके बाद उससे पूछताछ की गयी। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और रुबीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया।
2017 में हुई थी शादी
इस जोड़े ने 2017 में शादी की थी और दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। 13 जून को रुबीना के अफेयर के बारे में पता चलने के बाद फिर दोनों का झगड़ा हुआ था। बाद में पति के सो जाने पर रुबीना ने उसे मारकर बेहोश कर दिया। फिर घबराहट में सैफ को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
20 Jul 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
