8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शादी के 3 दिन बाद ही देश ने पुकारा, फौजी पति रवाना… भावुक हुई नई नवेली दुल्हन

India-Pakistan Tension : रेलवे स्टेशन पर अपने फौजी पति को विदा करने आई नवविवाहिता ने कहा, मुझे गर्व है कि मेरे पति देश की रक्षा के लिए सीमा पर जा रहे हैं, देश से बड़ा कुछ नहीं है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 09, 2025

Army jawan Manoj Patil

India-Pakistan War: शादी का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था, दुल्हन के हाथों की मेहंदी जैसी की तैसी थी और नई नवेली दुल्हन को नम आंखों के साथ अपने फौजी पति को देश की सेवा के लिए विदा करना पड़ा। महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले सेना के जवान मनोज ज्ञानेश्वर पाटील की शादी 5 मई को यामिनी पाटील से हुई थी। शादी की खुशियां अभी थमी भी नहीं थीं कि पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के चलते मनोज की छुट्टी रद्द कर दी गई और उन्हें तुरंत सीमा पर रिपोर्ट करने का आदेश मिला। मनोज ने बिना कोई देर किए, देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए 8 मई को ड्यूटी ज्वाइन करने निकल पड़े।

जलगांव जिले के पाचोरा निवासी मनोज और यामिनी का विवाह पूरे रीति-रिवाज से सोमवार को संपन्न हुआ था। शादी के बाद नवदंपति ने जीवन की नई यात्रा के सपने देखने शुरू ही किए थे, लेकिन तभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं और मनोज को भी तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश मिला।

यह भी पढ़े-भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प में जवान शहीद, शिवसैनिक हैं पिता, एकनाथ शिंदे बोले- शहादत बेकार नहीं जाएगी

मनोज जब ड्यूटी पर लौटने के लिए अपने घर से निकले तो नवविवाहिता पत्नी की आंखें नम हो गईं, लेकिन यामिनी ने खुद को संभाला और कहा, मुझे गर्व है कि मेरे पति देश की रक्षा के लिए सीमा पर जा रहे हैं, देश से बड़ा कुछ नहीं है।

परिवार के साथ शादी की खुशियां मना ही रहे थे कि तभी मनोज को देशसेवा का कर्तव्य निभाने जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि देश से बड़ा कुछ भी नहीं होता। जबकि मनोज की पत्नी यामिनी ने भी इस कठिन परिस्थिति में देशसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही और पति को भावुक होकर विदा किया।

मनोज को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची यामिनी ने कहा, मुझे गर्व है कि मेरे पति सीमा पर देश की रक्षा के लिए जा रहे हैं, देश से बड़ा कुछ नहीं होता। यामिनी का यह जज्बा न सिर्फ पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि हर भारतीय के दिल को गर्व से भर देती है।

यह भी पढ़े-पाकिस्तान से तनाव के बीच मुंबई में मंडराते दिखा संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप, कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू