
समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
Sameer Wankhede Threat: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले से संबंधित जबरन वसूली केस में सीबीआई ने मुंबई एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से लगातार दो दिन पूछताछ की। आज समीर वानखेड़े कथित वसूली मामले में सीबीआई मुंबई हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कहा, मुझे और मेरी पत्नी को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा। यह भी पढ़े-'मैं तुमसे भीख मांगता हूं, मेरे बेटे को...', आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने समीर वानखेड़े से की थी चैट
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई के जोनल निदेशक रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स की बरामदगी मामले में आर्यन खान का नाम शामिल न करने के बदले सुपरस्टार शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है।
सीबीआई की पूछताछ से एक दिन पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी को वानखेड़े में 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। इस मामले की आज फिर कोर्ट में सुनवाई होगी।
इससे पहले सीबीआई ने वानखेड़े और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने वानखेड़े का मोबाइल फोन जब्त कर एफएसएल को भेज दिया है। वानखेड़े ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीडीजी, एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह पर मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
एनसीबी के विशेष जांच दल (एसईटी) ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े की टीम के सदस्यों ने आर्यन खान मामले में जांच में अनियमितताएं की गईं। एसईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े और उनके सबोर्डिनेट ने ड्रग भंडाफोड़ मामले के दौरान प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया। आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट का नाम अंतिम समय में जोडा गया, जबकि कुछ अन्य संदिग्धों के नाम हटाए गए। जबकि आर्यन की गिरफ्तारी के समय की एनसीबी कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज करप्ट पाए गए।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान ड्रग केस पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी की सालाना आय करीब 22.75 लाख रुपये है। लेकिन उनके पास चार फ्लैट, प्लॉट और महंगी घड़ियां हैं। इनमें से एक घड़ी की कीमत 22 लाख रुपये है। साथ ही सिंह ने रिपोर्ट में कहा है की वानखेड़े विदेश में परिवार के साथ लंबी छुट्टियों पर भी गए है।
Published on:
22 May 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
