
समीर वानखेड़े
Sameer Wankhede Aryan Khan Case: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले मुंबई एनसीबी के पूर्व रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। सीबीआई (CBI) ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। आर्यन खान मामले में आरोपों से घिरने के बाद वानखेड़े के खिलाफ अक्टूबर 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई वाली विशेष जांच कमेटी ने पूछताछ की थी।
आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े पर लगे आरोपो की जांच वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई वाली एनसीबी विजिलेंस टीम ने की। आरोपों से घिरे वानखेड़े से अक्टूबर 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विशेष जांच समिति ने पूछताछ भी की थी। जांच के बाद सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर एनसीबी द्वारा दायर हलफनामे में समीर वानखेड़े की संपत्ति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए है। यह भी पढ़े-एक तस्वीर और फेल हो गई 18 करोड़ की डील... आर्यन खान मामले में ऐसे फंसे समीर वानखेड़े
विदेश घूमने का शौक
एनसीपी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े 2017 से 2021 के बीच छह बार अपने परिवार के साथ विदेश गए। इसमें यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव की यात्राएं शामिल हैं। इन सभी यात्राओं की अवधि को मिला दें तो समीर वानखेड़े और उनका परिवार 55 दिनों से अधिक समय तक विदेश में घूमने के लिए गया था। हालांकि वानखेड़े ने बताया कि इसके लिए केवल 8.75 लाख रुपए उन्होंने खर्च किए। लेकिन इतने कम पैसे में इन सभी देशों में परिवार के साथ आने-जाने के लिए हवाई यात्रा का खर्चा भी निकलना मुश्किल है।
जुलाई 2021 में समीर वानखेड़े और उनके दोस्त विरल राजन अपने परिवार के साथ मालदीव घूमने गए थे। जहां एनसीबी अधिकारी और विरल राजन का परिवार और नौकर मालदीव के ताज एक्सोटिका रिजॉर्ट (Taj Exotica) में ठहरे थे। वानखेड़े परिवार ने यहां रहने के लिए 7.5 लाख रुपए चुकाए थे। जबकि वानखेड़े ने 18 दिसंबर 2021 को अपने खिलाफ जांच शुरू होने के बाद विरल राजन के क्रेडिट कार्ड से रिसॉर्ट का बाकी भुगतान किया था।
लाखों रुपयों की रोलेक्स घड़ियां
समीर वानखेड़े ने विरल राजन से 22 लाख रुपये की चार रोलेक्स घड़ियां (Rolex Watch) 17.4 लाख रुपये के उधारी पर खरीदी थीं। जबकि इन घड़ियों की कीमत एक बिल पर 22.05 लाख रूपये और दूसरे बिल पर 20.53 लाख रूपये बताई गई। समीर वानखेड़े ने विरल राजन को चार घड़ियां भी बेचीं थी। इसके लिए राजन ने वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर के नाम पर 7.4 लाख रुपये का चेक जमा किया था। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे है। वानखेड़े के दोस्त विरल राजन ने समीर वानखेड़े को इतनी जल्दी बेची गई घड़ियों के लिए भुगतान क्यों किया और राजन ने वानखेड़े को 22 लाख रुपये कैसे उधार दे दिए?
कई फ्लैटों के मालिक है वानखेड़े
जांच में खुलासा हुआ कि एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पास मुंबई में चार फ्लैट हैं। इसके अलावा वानखेड़े के पास वाशिम में 4.2 एकड़ जमीन है। इसके अलावा वानखेड़े ने गोरेगांव में पांचवां फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही वानखेड़े ने इस फ्लैट पर 82.90 लाख रूपये और खर्च किये थे।
एनसीबी से छुपाया सच!
वानखेड़े की ओर से यह भी कहा गया था कि उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने शादी से पहले 2017 में एक फ्लैट में 1.25 करोड़ रुपये का निवेश किया था। एनसीबी की जांच में पता चला है कि समीर वानखेड़े द्वारा अपनी संपत्ति के बारे में दिए गए विवरण और मूल दस्तावेजों में दी गई जानकारी में बहुत अंतर है। समीर वानखेड़े ने दोस्त विरल राजन से 5.6 लाख का कर्ज भी लिया था। इसकी जानकारी भी उन्होंने एनसीबी को नहीं दी थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे समीर वानखेड़े
मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में उनसे कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। वानखेड़े ने पूर्व अधिकारी ने अपने खिलाफ दर्ज इसी प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध को लेकर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। वानखेड़े ने याचिका में सीबीआई को इस मामले में उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश देने की भी अपील की है। कोर्ट आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
Published on:
19 May 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
