28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Auto-Taxi Strike: मुंबई के लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 15 सितंबर से टैक्सी और ऑटो की होगी हड़ताल

Mumbai Taxi And Autorickshaw Strike News: मुंबई टैक्सीमैन यूनियन का कहना है कि मार्च 2021 में अंतिम किराया संशोधन के बाद से सीएनजी (CNG) की कीमत में कुल 32 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के कारण रोजाना 250 से 300 रुपये की कमाई का नुकसान हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 24, 2022

Mumbai Taxi And Autorickshaw Strike Update

मुंबई में टैक्सी और ऑटो की हड़ताल जल्द

Mumbai Taxi And Autorickshaw Strike: मुंबई के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल शहर में टैक्सी और ऑटोरिक्शा से सफर करने वाले लोगों को 15 सितंबर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि मुंबई में टैक्सी चालक और ऑटोरिक्शा चालक ने बेमियादी हड़ताल (Indefinite Strike) करने की चेतावानी दी है।

खबर है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 15 सितंबर से मुंबई में टैक्सी और ऑटोरिक्शा की अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मुंबई टैक्सीमैन यूनियन (Mumbai taximen's Union) और रिक्शामैन यूनियन (Rickshawmen's Union) ने किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 15 सितंबर से शहर में अनिश्चितकालीन टैक्सी और ऑटोरिक्शा हड़ताल का आह्वान किया है। यह भी पढ़े-Pune: कौन है प्रणय पाथोले? जिसने एलन मस्क से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी

यूनियनों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के समक्ष हड़ताल की धमकी देते हुए किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की मांग की है। मुंबई टैक्सीमैन यूनियन का कहना है कि मार्च 2021 में अंतिम किराया संशोधन के बाद से सीएनजी (CNG) की कीमत में कुल 32 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस बढ़ोतरी के कारण टैक्सी और ऑटोरिक्शा चलाने वालों को रोजाना 250 से 300 रुपये की कमाई का नुकसान हो रहा है। अगर जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया जाता है तो हड़ताल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।

ईंधन की कीमतों में 25% से अधिक की वृद्धि के हिसाब से ही किराए में वृद्धि होनी चाहिए। एक अधिकारी ने हड़ताल की धमकी पर कहा कि हम जल्द ही बैठक करेंगे, लेकिन अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।