
Be Alert ... दो दिन अवकाश पर रहेंगे डब्बावाले
मुंबई. मुंबईकरों को उनके कार्यस्थल पर घर का खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डब्बावाले 12 और 13 जुलाई को दो दिन के अवकाश पर रहेंगे। आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार और शनिवार को लोगों को ऑफिस में उनके घर का खाना नहीं मिल सकेगा। आषाढ़ी एकादशी के मौके पर मुंबई डब्बावाला प्रसिद्ध पांडुरंग की यात्रा पर जाने के लिए छुट्टी पर रहेंगे। डिब्बावालों के लिए आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी यह दोनों ही दिन बहुत महत्वपूर्ण रहते हैं।
आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी महत्वपूर्ण
डब्बावालों के लिए आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए वे कार्तिक एकादशी को आलंदी के ज्ञानेश्वर मौली दर्शन के लिए जाते हैं और फिर वे आषाढ़ी एकादशी के दिन पांडुरंग के दर्शन के लिए पंढरपुर जाते हैं। इसलिए ये लोग आषाढ़ी एकादशी और द्वादशी के दिन प्रति वर्ष छुट्टी पर रहते हैं, जबकि मुंबईकरों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन की ओर से अवकाश की जानकारी समय पर दे दी जाती है।
15 जुलाई से जारी होगी सेवा
पंढरपुर में डब्बेवालों की धर्मशाला है। हर साल तीर्थयात्रा पर आने वाले वारकरी के रहने की व्यवस्था निशुल्क की जाती है और डब्बावालों की ओर से प्रति वर्ष उन तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्हास मुके ने बताया कि यह सेवा शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेगी, जबकि यह सेवा 15 जुलाई से सुचारू रूप से जारी रहेगी।
Published on:
08 Jul 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
