11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Accident: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा, 35 घायल, 3 की हालत गंभीर

Shirdi Sai Baba Devotees Accident : आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र के नासिक और शिरडी में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 18, 2025

Buldhana Bus Accident

File Photo

Buldhana Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। बस में सवार श्रद्धालु हैदराबाद से अहिल्यानगर जिले में स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba) दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुलढाणा जिले के मलकापूर-नांदुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के तीन बजे वडनेर भोलजी के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज मलकापुर उपजिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े-पीर बाबा दरगाह के पास 20000 लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़

हादसे की शिकार बस आंध्र प्रदेश के हैदराबाद कुनेर से शिरडी जा रही थी। मलकापूर सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश उंबरकर ने बताया कि पीड़ितों का इलाज चल रहा है। बुलढाणा सिविल अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं।

बस-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत

इसी तरह, तीन दिन पहले इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमसारी जंक्शन पर मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस और ईंटों से लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 18 अन्य घायल हुए थे।

यह भी पढ़े-एमपी की सरकारी बस का महाराष्ट्र में भीषण एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, 3 यात्रियों की मौत

वहीँ, एक दिन पहले ही पुणे के बाहरी इलाके में खेड़ शिवपुर के पास पुणे-सतारा हाईवे पर दोपहर करीब एक बजे एक वोल्वो एसी बस में भयानक आग लग गई। जिसके बाद सभी यात्री जल्दी से बस से बाहर कूद गए। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग से पूरी बस जलकर खाक हो गई।