28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा: ट्रक में घुसी कार, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, 3 गंभीर

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मंगरुलपीर तालुका में समृद्धि महामार्ग पर एक भयानक दुर्घटना हुई है। एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 15, 2024

Samruddhi Mahamarg Accident Washim

Samruddhi Mahamarg Accident : महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा वाशिम जिले (Washim) के मंगरुलपीर तालुका में समृद्धि हाईवे पर हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में पांच लोग सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, समृद्धि महामार्ग पर हादसा गुरुवार दोपहर करीब 12:15 बजे शेलुबाजार से मालेगांव के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में कुछ खराबी के कारण चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा किया था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, सरकारी बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, बाइक सवार जिंदा जला

मृतकों में 45 वर्षीय पराग सोनार और उनका 7 वर्षीय बेटा अनुष सोनार शामिल है। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। पीड़ित परिवार नवी मुंबई से वर्धा जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कार में मौजूद लोग वाहन के अंदर फंस गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही वाशिम पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार के अगले हिस्से को कटर से काटा गया और मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, समृद्धि महामार्ग पर 17 हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों में कम से कम 215 लोगों ने जान गंवाई है।