
Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बगावत का रास्ता चुनने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले 37 विधानसभा क्षेत्रों के 40 नेताओं और पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी ने अपने हिस्से की चार सीटें छोटी सहयोगी पार्टियों को भी दी है। वहीँ, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बाकी सीटें महायुति के अन्य सहयोगी दलों को दी गई हैं।
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पांच बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया। इन नेताओं में भिवंडी पूर्व के विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं। उद्धव गुट ने आने वाले समय में और बागियों को पार्टी से निकालने के संकेत दिए है। राज्य की 288 सीट पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Updated on:
06 Nov 2024 01:57 pm
Published on:
06 Nov 2024 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
