
महाराष्ट्र पुलिस (AI Image)
बीजेपी एमएलसी योगेश टिलेकर (Yogesh Tilekar) के मामा सतीश वाघ (Satish Wagh) की अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी पुणे पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में अब कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सतीश वाघ (55) की हत्या की साजिश उनकी पत्नी मोहिनी वाघ (48) ने ही रची थी। मोहिनी को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि सतीश वाघ की हत्या की वजह उनकी पत्नी मोहिनी का विवाहेतर संबंध (Extramarital Affair) है। जांच में पता चला कि मोहिनी का अपने पूर्व किराएदार अक्षय जावलकर (29) से अफेयर था। 29 साल का अक्षय मोहिनी वाघ के बेटे का दोस्त बताया जा रहा है।
अक्षय का परिवार कई सालों तक वाघ का किरायेदार था। उसी दौरान दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध बन गये। इस अनैतिक रिश्ते की जानकारी जब सतीश वाघ को हो गई। तो उन्होंने इसका विरोध किया और मोहिनी के साथ मारपीट की। इस बीच जावलकर परिवार कहीं और चला गया, लेकिन अक्षय और मोहिनी संपर्क में रहे।
अक्षय से रिश्ते को लेकर वाघ मोहिनी की पिटाई करता था। इस चलते मोहिनी ने अक्षय से पति की हत्या करने को कहा था। फिर अक्षय ने हत्या को अंजाम देने के लिए चार अन्य लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी। जिसके बाद 9 दिसंबर को सतीश वाघ का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।
बीजेपी नेता तिलेकर के 55 वर्षीय रिश्तेदार सतीश वाघ को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने तब एक एसयूवी में डाल लिया, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं। बाद में अपहरण स्थल से लगभग 40 किमी दूर वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर हाईवे पर यवत के पास मिला।
पुलिस ने इस मामले अब तक मोहिनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा (30), नवनाथ अर्जुन गुरसाले (31), विकास सीताराम शिंदे (28) और आतिश जाधव को गिरफ्तार किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Published on:
26 Dec 2024 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
