
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण माहौल के बीच बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के अलग-अलग फोन नंबरों से दी गई है। इस मामले की शिकायत नवनीत राणा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता नवनीत राणा को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया है, "हिंदू शेरनी हनुमान चालीसा पढ़ने वाली तू थोड़े दिन की मेहमान है, जल्दी उड़ने वाली है।" चूंकि यह धमकी उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिली हैं, जिसके चलते मुंबई पुलिस को अन्य एजेंसियों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र के अमरावती से संसद रह चुकीं नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकी मिली हो। पिछले साल भी उनके व्हॉट्सऐप नंबर पर एक वीडियो क्लिप के माध्यम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई थी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले नवनीत राणा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान पर तीखा बयान देते हुए कहा था, "घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। दिल्ली की गद्दी पर तुम्हारा बाप मोदी बैठा है। बकरी की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, चुन-चुन कर मारेंगे।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि 'घर में घुसकर मारना' क्या होता है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है, और संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर रही है ताकि धमकी देने वालों की पहचान की जा सके।
Published on:
12 May 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
