Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू शेरनी तुझे उड़ा देंगे… BJP नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

Navneet Rana Death Threat: बीजेपी नेता नवनीत राणा को फिर पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 12, 2025

Navneet Rana Death Threats

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण माहौल के बीच बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के अलग-अलग फोन नंबरों से दी गई है। इस मामले की शिकायत नवनीत राणा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता नवनीत राणा को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया है, "हिंदू शेरनी हनुमान चालीसा पढ़ने वाली तू थोड़े दिन की मेहमान है, जल्दी उड़ने वाली है।" चूंकि यह धमकी उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिली हैं, जिसके चलते मुंबई पुलिस को अन्य एजेंसियों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।

यह पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र के अमरावती से संसद रह चुकीं नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकी मिली हो। पिछले साल भी उनके व्हॉट्सऐप नंबर पर एक वीडियो क्लिप के माध्यम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़े-PM मोदी को पद पर रहने का अधिकार नहीं, उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया: संजय राउत

गौरतलब है कि दो दिन पहले नवनीत राणा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान पर तीखा बयान देते हुए कहा था, "घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। दिल्ली की गद्दी पर तुम्हारा बाप मोदी बैठा है। बकरी की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, चुन-चुन कर मारेंगे।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि 'घर में घुसकर मारना' क्या होता है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है, और संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर रही है ताकि धमकी देने वालों की पहचान की जा सके।