31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: ‘राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा कर पाकिस्तान भेज दो’, नितेश राणे के फिर बिगड़े बोल

Rahul Gandhi Disqualified as MP: बीजेपी नेता नितेश राणे ने कार्रवाई को सही बताते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी को भारत से निकालकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 25, 2023

nitesh_rane.jpg

बीजेपी विधायक नितेश राणे

Nitesh Rane on Rahul Gandhi: गुजरात के सूरत की जिला अदालत ने गुरुवार (23 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई। जिस वजह से केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त हो गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का सांसद पद इस तरह से छिनने के बाद देश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इस मामले पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी क्रम में महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि राणे ने कार्रवाई को सही बताते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी को भारत से निकालकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। यह भी पढ़े-Maharashtra: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर भड़का विपक्ष, सीएम शिंदे ने सुनाई खरी-खरी

कोल्हापुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कणकवली विधानसभा से विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘आप ओबीसी (OBC) के नाम पर गलत बोलते हैं, फिर संसदीय व्यवस्था के तहत कार्रवाई होने पर बीजेपी का नाम क्यों लेते हैं?’ राणे ने यह भी कहा कि विदेश जाकर देश को बदनाम करने वाले राहुल गांधी पर आतंकी कसाब ककी तरह देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दावा किया कि सांगली समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लैंड जिहाद चल रहा है। अनधिकृत धार्मिक स्थान बनाया जा रहा है। ताकि हिंदू वहां से चले जाएं, ऐसी घटनाये राज्य में हो रही है। हम लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं। इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।