
Prasad Lad
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। एक तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) अपने बयानों के चलते चर्चा में हैं। इसी तरह बीजेपी के एक और नेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के जन्म को लेकर विवादित बयान दिया है। राज्यपाल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान से प्रदेश में पहले से ही बवाल मचा हुआ है। इसमें बीजेपी विधायक प्रसाद लाड (Prasad Lad) ने कोंकण महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बयान दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था। विधायक के इस बयान से प्रदेश में एक नया विवाद छिड़ गया है। स्वराज्यभूमि कोंकण महोत्सव का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रसाद लाड ने यह बयान दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि उनके बगल में बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर बैठे थे। कोंकण महोत्सव कल मुंबई में आयोजित किया गया था। इस समारोह में बोलते हुए प्रसाद लाड ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था। प्रसाद लाड के इस वीडियो को एनसीपी ने ट्वीट किया. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में फर्जी गुरु के झांसे में आकर महिला के साथ हुई लाखों की ठगी
प्रसाद लाड ने क्या कहा: कोंकण महोत्सव में बोलते हुए बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि स्वराज्यभूमि कोंकण महोत्सव किस लिए है, आप पूछें, छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू स्वराज्य की स्थापना की। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था। इसके बाद उनका बचपन रायगढ़ में बीता। स्वराज्य की शपथ रायगढ़ में ली गई थी।
बता दें कि बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के इस बयान के बाद एनसीपी ने जमकर निशाना साधा और बीजेपी की आलोचना की। एनसीपी ने कहा कि बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने कोंकण उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक बयान दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था। दूसरों को इतिहास पढ़ाने के बजाय अपने ही विधायकों को इतिहास का पाठ पढ़ाएं।
प्रसाद लाड ने माफी मांगी: प्रसाद लाड ने कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का राजनीतिकरण करने के एनसीपी के प्रयास की निंदा करता हूं। स्वराज्य कोंकण भूमि कार्यक्रम में बोलते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की कर्मभूमि और स्वराज्य की स्थापना कोंकण से हुई थी। तो, मेरे द्वारा अनजाने में यह कहा गया था कि शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था। हालांकि, मेरे बगल में बैठे संजय यादव ने मुझे सही किया और कहा कि गलती शिवनेरी पर पैदा हुई थी। अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं।
Updated on:
04 Dec 2022 05:32 pm
Published on:
04 Dec 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
