
बीजेपी ने शेयर की उद्धव ठाकरे की 'शोले'
Uddhav Thackeray BJP Sholay Video: महाराष्ट्र में कभी एक-दूसरे के करीबी रहे बीजेपी और उद्धव ठाकरे के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में बगावत होने के बाद बीजेपी ने अच्छा राजनीतिक फायदा उठाया और सूबे की सत्ता में वापसी की। बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के अगुवाई वाले खेमे को मिलाकर राज्य में सरकार बनाई। जिसके बाद से यह राजनीतिक संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है।
हाल ही में चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम व उसका चिन्ह धनुष-बाण शिंदे गुट को आवंटित कर दिया। जबकि उद्धव ठाकरे गुट को अस्थायी तौर पर नया नाम व निशान मिला है। लिहाजा उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपना राजनीतिक वजूद बढ़ाने के लिए मैदान में दमखम के साथ उतर गए हैं। इसी के तहत ठाकरे खेमा पूरे राज्य में शिवगर्जना अभियान चला रहा है। बीजेपी ने इसी शिवगर्जना अभियान की खिल्ली उड़ाते हुए अब एक वीडियो जारी किया है। यह भी पढ़े-संजय राउत को ‘चोरमंडल’ बयान देना पड़ा भारी! फडणवीस भड़के, कार्रवाई पर 8 मार्च को होगा फैसला
क्या है वीडियो में?
बीजेपी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें ‘शोले’ फिल्म के एक फेमस डायलॉग का वीडियो एडिट करके उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा गया है। इस वीडियो में ‘शोले’ के जेलर यानी फेमस दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी (Asrani) के “आधे इधर जाओ, आधे इधर जाओ" वाला डायलॉग है। इसमें उद्धव ठाकरे, भास्कर जाधव, अनिल परब के चेहरे मॉर्फ किए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना में पिछले साल जून महीने में सबसे बड़ी बगावत हुई। जिसके बाद शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गई, एक का नेतृत्व ठाकरे कर रहे है, जबकि दूसरे का एकनाथ शिंदे। यहां तक की जून 2022 में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और उनकी जगह शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने शिंदे द्वारा दायर छह महीने पहले एक याचिका पर हाल ही में सर्वसम्मत आदेश पारित किया, जिसमें शिंदे गुट को शिवसेना के तौर पर मान्यता दी गई। ठाकरे गुट ने आयोग के इस निर्णय को देश के शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी है।
Published on:
01 Mar 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
