Non Veg Advertisement: ‘...तो टीवी बंद कर दो’, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठुकराई नॉन वेज विज्ञापन बैन करने की याचिका
मुंबईPublished: Sep 26, 2022 04:52:40 pm
Mumbai Non Vegetarian Foods Ads Ban: याचिकाकर्ताओं ने साथ ही कहा कि वे मांसाहारी भोजन की बिक्री और उसे खाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनकी शिकायत केवल ऐसी चीजों के विज्ञापन के खिलाफ है।


बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की नॉन वेज ऐड बैन करने की मांग वाली याचिका
Non Vegetarian Foods Advertisement Ban PIL: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने जैन समुदाय (Jain Community Petition) की याचिका खारिज कर दिया है। मांसाहारी खाद्य पदार्थ के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जैन समुदाय ने एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि अगर आपको मांसाहारी खाद्य पदार्थ के विज्ञापन से कोई परेशानी हो तो टीवी बंद कर दें। हालाँकि कोर्ट ने जैन समुदाय को यह याचिका नए सिरे से दायर करने की भी अनुमति दे दी है।