
Maha Bollywood: दुनिया को अलविदा कह गए इरफान खान, मंगलवार को किया गया था एडमिट...
मुंबई. इरफान खान को मंगलवार को ही मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस के कुछ घंटे बाद ही डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। बता दें कि कैंसर के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, जबकि अस्पताल के सूत्रों की मानें उनकी मंगलवार देर रात को ही मौत हो गई थी। 53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराया गया था। वह फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए थे मां के अंतिम दर्शन...
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली थी। हालांकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की। विदित हो कि अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक कोलोन संक्रमण (colon infection) के बाद भर्ती कराया गया था।
Updated on:
29 Apr 2020 01:22 pm
Published on:
29 Apr 2020 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
