
BSNL Prepaid Plan unlimited calling internet : सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम रखी गई है। इस प्लान में कम कीमत के साथ यूजर्स को लंबी वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत कई फायदे मिलेंगे।
बीएसएनएल ने इस नए प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लंबी वैलिडिटी के साथ सभी फायदे चाहते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में-
बीएसएनएल ने 345 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। साथ ही यह प्लान यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।
इतना ही नहीं, बीएसएनएल यूजर्स को कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ प्रतिदिन 1 जीबी (GB) मोबाइल डेटा भी मिलेगा। रोज का एक जीबी डेटा भी खत्म होने के बाद भी मोबाइल में इंटरनेट स्पीड 40kbps रहेगी और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट प्लान है जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी, फ्री एसएमएस और लिमिटेड मोबाइल डेटा चाहते हैं। मौजूदा टैरिफ दरों से तुलना करें तो बीएसएनएल वर्तमान में देश की सबसे सस्ती टेलीकॉम कंपनी है।
दिलचस्प बात यह है कि बीएसएनएल के इस प्लान की हर दिन की कीमत महज 5.75 रुपये है और इतनी कम कीमत में यूजर्स को डेटा समेत कई फायदे भी मिल रहे हैं। बाकि टेलीकॉम कंपनियों के पास इतनी कम कीमत पर ऐसा कोई प्लान नहीं है।
Published on:
29 Sept 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
