24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में उम्मीदवार ने चुनाव अधिकारी की कार में लगाई आग, सामने आई चौंकाने वाली वजह!

Maharashtra Assembly Election 2024 : आरोपी उम्मीदवार की नाराजगी नगरपालिका आयुक्त से भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 04, 2024

Maharashtra

Pune News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन ज्यादातर बागियों ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। हालांकि, कुछ जगहों पर नेता बगावत बरकरार रखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बीच पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर शासकीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी अनिल पवार की कार में एक उम्मीदवार ने आग लगाने की कोशिश की।

मिली जानकारी के मुताबिक, दृष्टिबाधित उम्मीदवार विनायक ओव्हाल ने चुनाव अधिकारी पवार की कार में आग लगाई थी। कालेवाड़ी पुलिस ने विनायक को हिरासत में ले लिया है। हालाँकि, निर्दलीय उम्मीदवार विनायक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़े-IPS रश्मि शुक्ला की डीजीपी पद से छुट्टी, गंभीर आरोप लगने पर चुनाव आयोग ने हटाया

इस घटना में पवार की निजी कार का पिछला हिस्सा जल गया है, हालांकि आग बढ़ने से पहले ही उस पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे कार को बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ओव्हाल ने कार में आग क्यों लगाई। इस बीच, जिले में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या उम्मीदवारी आवेदन को लेकर कोई विवाद हुआ था।  

शुरुआती जांच में पता चला है कि विनायक ओव्हाल के बार-बार निवेदन के बाद भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा उसे जूस और पटाखा बेचने के लिए स्टॉल लगाने की भी अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज होकर विनायक ने कार में आग लगाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि विनायक की नाराजगी नगरपालिका आयुक्त शेखर सिंह से भी है। विनायक ने 15 अगस्त को काथित तौर पर आयुक्त की कार में तोड़फोड़ की थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।