
Pune News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन ज्यादातर बागियों ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। हालांकि, कुछ जगहों पर नेता बगावत बरकरार रखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बीच पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर शासकीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी अनिल पवार की कार में एक उम्मीदवार ने आग लगाने की कोशिश की।
मिली जानकारी के मुताबिक, दृष्टिबाधित उम्मीदवार विनायक ओव्हाल ने चुनाव अधिकारी पवार की कार में आग लगाई थी। कालेवाड़ी पुलिस ने विनायक को हिरासत में ले लिया है। हालाँकि, निर्दलीय उम्मीदवार विनायक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।
इस घटना में पवार की निजी कार का पिछला हिस्सा जल गया है, हालांकि आग बढ़ने से पहले ही उस पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे कार को बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ओव्हाल ने कार में आग क्यों लगाई। इस बीच, जिले में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या उम्मीदवारी आवेदन को लेकर कोई विवाद हुआ था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि विनायक ओव्हाल के बार-बार निवेदन के बाद भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा उसे जूस और पटाखा बेचने के लिए स्टॉल लगाने की भी अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज होकर विनायक ने कार में आग लगाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि विनायक की नाराजगी नगरपालिका आयुक्त शेखर सिंह से भी है। विनायक ने 15 अगस्त को काथित तौर पर आयुक्त की कार में तोड़फोड़ की थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
05 Nov 2024 10:59 am
Published on:
04 Nov 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
