22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI ने राजस्व अधिकारी के घर मारा छापा, BMW, मर्सिडीज, रोलेक्स घड़ी जब्त

CBI raid at Mumbai SEEPZ : सीबीआई ने करीब 1.20 करोड़ रुपये नकद के अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 19, 2024

CBI Raid Mumbai SEEPZ

सीबीआई ने मुंबई सीप्ज़ (SEEPZ Bribery Case) में रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के दो अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें संयुक्त विकास आयुक्त सीपीएस चौहान (CPS Chauhan) और उप-विकास आयुक्त प्रसाद वरवंतकर भी शामिल है। आरोपी अधिकारी मुंबई के सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (SEEPZ) में तैनात थे।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी सीपीएस चौहान के आवास पर तलाशी के दौरान लक्जरी कारें, महंगी घड़ियां और करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए है। मुंबई में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी को 27 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सामानों में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारों के साथ-साथ रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांडों की प्रीमियम घड़ियां भी शामिल हैं। सीप्ज़ के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े कथित रिश्वतखोरी रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद यह तलाशी ली गई।

यह भी पढ़े-अचानक महाबलेश्वर पहुंचे राहुल गांधी, लेकिन किसी नेता से नहीं की मुलाकात, क्यों?

सीबीआई की जांच से पता चला कि सीपीएस चौहान और अन्य अधिकारियों ने कथित तौर पर जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान और कॉन्ट्रैक्ट की मंजूरी आदि देने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

इन आरोपों की पड़ताल के लिए 17 दिसंबर को SEEPZ कार्यालय में एक जॉइंट टीम ने सरप्राइज जांच की थी। इस दौरान मनोज जोगलेकर को पकड़ा गया, जिसने अधिकारियों को पूछताछ करने पर बताया कि वह वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेता है और फिर रिश्वत का पैसा अधिकारियों को पहुंचाया जाता है।

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के परिसरों की तलाशी और संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान सीबीआई ने करीब 1.20 करोड़ रुपये नकद के अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। मामले की आगे की जांच जारी है।