27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशोत्सव के मौके पर मध्य रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानें- रूट और टाइम टेबल

IRCTC: सेंट्रल रेलवे ने CSMT- सावंतवाडी विशेष ट्रेन, LTT- कुडाल विशेष ट्रेन, पुणे-कर्मालि / कुडाल विशेष ट्रेन, कर्मालि-पनवेल-कुडाल विशेष ट्रेन, दिवा-रत्नागिरी विशेष ट्रेन, CSMT-मडगाव विशेष ट्रेनों का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 24, 2023

Central Railway Ganpati Special Trains Konkan

कोंकण जाने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Ganpati Special Trains For Konkan: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के नजदीक आते ही मुंबई में रहने वाले भक्त बड़ी संख्या में कोंकण अपने गांव जाते है। इस वजह से कोंकण की ट्रेनों में खासकर भीड़ बहुत बढ़ जाती है। जिसके मद्देनजर हर साल भारतीय रेलवे गणपति विशेष ट्रेनें चलाता है। इस साल गणेशोत्सव के मौके पर मध्य रेलवे (Central Railway) ने 156 गणपति स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।

मध्य रेलवे ने गणपति उत्सव के लिए कोंकण जाने वाली 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये गणपति स्पेशल ट्रेनें मुंबई सीएसएमटी (CSMT) से सावंतवाडी रोड, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कुडाल, दिवा से रत्नागिरी और मुंबई से मडगाव के बीच चलेंगी। इसमें CSMT- सावंतवाडी विशेष ट्रेन, LTT- कुडाल विशेष ट्रेन, पुणे-कर्मालि / कुडाल विशेष ट्रेन, कर्मालि-पनवेल-कुडाल विशेष ट्रेन, दिवा-रत्नागिरी विशेष ट्रेन, CSMT-मडगाव विशेष ट्रेन शामिल है। यह भी पढ़े-Monsoon Update: मुंबई में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, सुबह से हो रही झमाझम बारिश, IMD ने दी गुड न्यूज

इन 156 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन 27 जून से रेलवे के सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट- irctc.co.in पर शुरू होगा। ऐसे में गणपति महोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीँ, गणपति के मौके पर कोंकण के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे के बाद पश्चिम रेलवे भी स्पेशल ट्रेनें की घोषणा जल्द कर सकता है।