1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Local: सेंट्रल लाइन पर लोकल सेवा बाधित, डाउन दिशा की ट्रेनें ठप, लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित

Mumbai Local Train : मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 20, 2025

Mumbai local Train news

Mumbai Local Train Update : मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा गुरुवार को बाधित हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टिटवाला और खडवली स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी का कपलिंग टूट जाने से डाउन ट्रैक बाधित हो गया, जिससे डाउन दिशा की लोकल ट्रेनें ठप हो गईं। इससे मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डाउन दिशा की ट्रेनें ठप

बताया जा रहा है कि सुबह से ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से कसारा और बदलापुर जाने वाली लोकल ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं। वहीँ अब टिटवाला और खडवली के बीच ट्रेनों के रुकने के कारण यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई और लोगों को अपने काम पर पहुंचने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीँ, गरीब रथ एक्सप्रेस को आसनगांव स्टेशन पर रोके जाने की खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े-Thane: कल्याण-डोंबिवली में 48 इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, 6500 निवासी होंगे बेघर! एक्शन में आए CM

मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द सेवा बहाल करने के लिए रेलवे प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। हालांकि कई यात्री वैकल्पिक साधनों का उपयोग करके अपने गंतव्य तक जा रहे हैं।   

बता दें कि मुंबई और मुंबई उपनगर में प्रतिदिन लगभग 80 लाख यात्री मध्य और पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेनों से यात्रा करते हैं।

पिछले हफ्ते ठाणे में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक महिला यात्री के मोबाइल फोन में धमाका होने से हड़कंप मच गया था। धमाके के बाद डिब्बे में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बाद में रेलवे स्टाफ ने स्थिति पर काबू पाया। घटना रात 8 बजकर 12 मिनट पर कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण लोकल ट्रेन में हुई थी। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।