26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: सेंट्रल रेलवे का बड़ा कारनामा! खड़ी पहाड़ी और मूसलाधार बारिश के बीच पूरा किया नेरल-माथेरान रूट का काम

Neral-Matheran Toy Train News: मध्य रेलवे (Central Railway) ने 20 किमी नेरल-माथेरान नैरो गेज रूट पर ट्रायल शुरू कर दिया है। साल 2019 में भारी बारिश से इस हेरिटेज ट्रेन की पटरियों को व्यापक क्षति पहुंची थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 01, 2022

neral-matheran_toy_train accident.jpg

बेपटरी हुई माथेरान टॉय ट्रेन

Neral-Matheran Toy Train Start: मुंबई के नजदीक स्थित मशहूर माथेरान हिल स्टेशन पर चलने वाली प्रतिष्ठित मिनी ट्रेन बस कुछ समय में शुरू होने जा रही है। करीब तीन साल से बंद नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन (Neral-Matheran Narrow Gauge Route) के परिचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

मध्य रेलवे (Central Railway) ने 20 किमी नेरल-माथेरान नैरो गेज रूट पर ट्रायल शुरू कर दिया है। साल 2019 में भारी बारिश से इस हेरिटेज ट्रेन की पटरियों को व्यापक क्षति पहुंची थी। जिसके बाद इस रूट को दुर्घटना-मुक्त बनाने के लिए पटरियों में लगे स्लीपरों को कंक्रीट से रिप्लेस किया गया है। जो पहले की तुलना में इस सफ़र को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाता है। यह भी पढ़े-Matheran Hill Station: माथेरान में घोड़े की फिसलने से मौत, बाल-बाल बचा टूरिस्ट, जानें पूरा मामला

मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है और सेक्शन में ट्रायल्स जारी हैं। सीआर जल्द ही ट्रेन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर या नवंबर में यह टॉय ट्रेन पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बाताया कि यह काम चुनौतीपूर्ण था, खासकर मानसून के दौरान, जहां रूट में तीन बड़ी दरारें आने के बाद ट्रैक टूटकर अलग हो गये थे। 15 दिनों में 30 मीटर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण करना कठिन था। क्योकि वहां निर्माण सामग्री को लेकर जाना बहुत कठिन था, वहां परिवहन के लिए कोई नजदीकी सड़क नहीं थी, एक तरफ पहाड़ी और ट्रैक के दूसरी तरफ गहरी घाटी होने के कारण काम जटिल था। इसके अलावा, प्रति दिन लगभग 100 मिमी बारिश जारी थी और रात में काम करने के लिए पर्याप्त रोशनी भी नहीं थी।

उन्होंने कहा, "ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद रेलवे ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और भीषण बारिश में दो शिफ्ट में दिन-रात काम किया और समय पर काम पूरा किया।"