
Holi Special Train
Mumbai Pune Diwali Special Trains: भारतीय रेलवे ने मुंबई के यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। हर साल त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होती है, जिससे ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। यह ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलती है।
हाल ही में रेलवे ने मुंबई, पुणे, नागपुर आदि जगहों से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी किया था। मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने अब 74 और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह भी पढ़े-Special Trains: त्योहारी सीजन के लिए मुंबई-पुणे से नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, फटाफट करें बुकिंग
मध्य रेलवे ने दिवाली की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 विशेष मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की जानकारी दी है। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई से थिविम और मुंबई से नागपुर के बीच चलेंगी। इनका रिजर्वेशन 27 अक्टूबर से शुरू होगा।
मध्य रेलवे के नए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-
01033/4 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-नागपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (22 फेरे) 22 कोच वाली ट्रेन चलेगी, जो 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को एलटीटी से रात 8.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.25 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नागपुर से प्रत्येक बुधवार-शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे एलटीटी के लिए रवाना होगी।
01129/30 एलटीटी-थिवी (26 फेरे) 21 कोच वाली ट्रेन 1 से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को रात 10.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे थिविम (गोवा) पहुंचेगी। इसकी वापसी यात्रा प्रत्येक रविवार, मंगलवार, गुरुवार को दोपहर 3 बजे से थिविम से शुरू होगी।
01409/10 एलटीटी-दानापुर (12 फेरे) 24 कोच वाली ट्रेन 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे दानापुर पहुंचेगी। हर रविवार को दानापुर से शाम 6.30 बजे यह ट्रेन मुंबई एलटीटी के लिए रवाना होगी।
वहीँ, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम और बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा 3720 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जिससे इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 60,000 यात्रियों को फायदा होगा। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 29 अक्टूबर से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के नए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-
09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल (8 फेरे)- 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर ढाई बजे काठगोदाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे काठगोदाम से छूटेगी और अगले दिन रात 8 बजकर 55 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआ और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) के कुल 6 फेरे होंगे। यह ट्रेन हर रविवार को रात 9.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 8.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को रात 11.20 बजे जम्मू तवी से छूटेगी और गुरुवार को सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे। यह भी पढ़े-मुंबई-पुणे से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, 16 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स
Published on:
27 Oct 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
