11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Air India: नागपुर-मुंबई उड़ान में ‘तरबूज के साथ ठंडा चिकन टिक्का’ परोसा, शेफ संजीव कपूर ने की शिकायत

Sanjeev Kapoor Complained Air India Meal: शेफ संजीव कपूर ट्वीट कर पूछा, "क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?" उन्होंने बताया, नाश्ते में उन्हें "ठंडा" चिकन टिक्का, बहुत कम फिलिंग वाला एक सैंडविच और मिठाई के तौर पर "चीनी सिरप" दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 27, 2023

air_india_meal.jpg

एयर इंडिया की उड़ान में 'तरबूज के साथ ठंडा चिकन टिक्का' परोसने का आरोप

Sanjeev Kapoor on Air India Meal: टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) में एक बार फिर खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसे जाने पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला नागपुर-मुंबई फ्लाइट (Nagpur-Mumbai Flight) से सामने आया है। इसकी शिकायत खुद विमान के यात्री रहे सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) ने की है। उन्होंने फ्लाइट में परोसे गए नाश्ते की खराब गुणवत्ता से निराश होकर सोमवार को एयर इंडिया की आलोचना की।

जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने अपने ट्विटर पर खाने की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, "क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?" संजीव कपूर ने ट्वीट में कहा, नाश्ते में उन्हें "ठंडा" चिकन टिक्का, बहुत कम फिलिंग वाला एक सैंडविच और मिठाई के तौर पर "चीनी सिरप" दिया गया है। यह भी पढ़े-एयर इंडिया की नई गाइडलाइन जारी: और स्टाईलिश नजर आंएगी एयर होस्टेस

संजीव कपूर ने एअर इंडिया (@airindiain) को टैग करते हुए कहा, नागपुर से मुंबई जाने वाली 0740 फ्लाइट में तरबूज के साथ साथ चिकन टिक्का, तरबूज, खीरा, टमाटर और सेव जैसी चीज़ें परोसी गई। मायो (Mayo) के साथ कटी हुई पत्तागोभी की कम फिलिंग वाली सैंडविच भी दी गई है। उन्होंने ट्विटर पर खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए यह भी लिखा, "जाग जाओ एअर इंडिया।" उन्होंने लिखा, "वाकई में क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?"

पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने Emirates की उड़ान में खाने में बाल पाए जाने पर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। अभिनेता से राजनेता बनीं मिमी ने कहा कि उन्हें एमिरेट्स की उड़ान में परोसे गए भोजन में बाल मिले। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं।

इस घटना से पहले एक पत्रकार ने एयर इंडिया की उड़ान में परोसे गए अपने खाने में पत्थर का टुकड़ा मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। पत्रकार ने खाने की और पत्थर के टुकड़े की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर एयर इंडिया की आलोचना की थी। जिसके जवाब में विमानन कंपनी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।