29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CID करेगी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर मामले की जांच, परिवार ने लगाया है हत्या का आरोप

Akshay Shinde Encounter : बदलापुर रेप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को ठाणे के मुंब्रा बाईपास पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 24, 2024

Badlapur Akshay Shinde Encounter

Badlapur School Case : बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस हिरासत के दौरान एनकाउंटर में हुई मौत की जांच सीआईडी ​​करेगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को अक्षय शिंदे को जब पुलिस वैन में तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था तो उसने पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और अक्षय मारा गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। इस बीच अक्षय के परिवार ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाये है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अधिकारियों ने बताया कि अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत से जुड़े मामले की जांच सीआईडी ​​करेगी। ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र सीआईडी को पत्र लिखकर हिरासत में हुई मौतों की जांच के दिशानिर्देशों के अनुसार अक्षय की मौत के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। इसके चलते मुंब्रा पुलिस में दर्ज इस मामले की जांच की कमान जल्द ही सीआईडी ​​संभालेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी का गठन नहीं किया गया है। इस संबंध में मुंब्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच चल रही हैं। फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार को उस पुलिस वाहन की जांच की जिसमें सोमवार की शाम को अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हुआ था।

यह भी पढ़े-‘मेरा बेटा पटाखे फोड़ने से भी डरता था, वह पुलिस पर गोली…’, एनकाउंटर पर मां ने उठाये सवाल

एक अधिकारी ने बताया था कि अक्षय शिंदे को सोमवार शाम को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब पुलिस के वाहन में ले जाया जा रहा था तभी मुंब्रा बाईपास पर उसने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। एक गोली एपीआई मोरे को लगी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें शिंदे की मौत हो गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है इसलिए इसकी जांच सीआईडी करेगी। शव का पोस्टमार्टम मुंबई के सरकारी जेजे हॉस्पिटल में हो रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।

इस बीच, अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने अपने बेटे की कथित हत्या की जांच की मांग की है। अक्षय के परिजनों का कहना है कि 24 वर्षीय शिंदे ने पहले पुलिस पर गोली चलाई और फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया, यह दावा झूठा है। यह साजिश के तहत की गई हत्या है।

बता दें कि अक्षय शिंदे (24) पर ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था। वह स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर 1 अगस्त को बतौर सफाईकर्मी काम पर लगा था। आरोप है कि उसने स्कूल के शौचालय में दो नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण किया। घटना के पांच दिन बाद 17 अगस्त को पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया।