28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले घटे, मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई

COVID-19 in Maharashtra : आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। 40 नए मामलों में से 22 मुंबई से, 14 पुणे से, दो चंद्रपुर से और एक-एक वर्धा और नागपुर से हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 16, 2025

Covid-19 update

Covid-19 update

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले घटने शुरू हो गए हैं. रविवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए मरीज मिले थे, जबकि पिछले 24 घंटों में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 40 नए मामलों में से 22 मुंबई से, 14 पुणे से, दो चंद्रपुर से और एक-एक वर्धा और नागपुर से हैं।

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 2007 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीँ, इस साल अब तक 28 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें से 27 मरीज कोमोरबिडिटी यानी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। मुंबई में जनवरी से अब तक कुल मरीजों की संख्या 851 हो गई है, जिनमें से सबसे अधिक 823 मामले अकेले मई में दर्ज किए गए।

यह भी पढ़े-पुणे के बाद माथेरान में बड़ा हादसा, चार्लोट लेक में डूबे 3 पर्यटक, मचा हड़कंप

कोरोना और लीवर की बीमारी से मौत!

पिछले 24 घंटे में 47 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित मरीज की वर्धा जिले में मौत हो गई। वह लीवर की बीमारी से भी पीड़ित था।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से अब तक कुल 21,456 नमूनों की कोविड जांच की गई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए थे और दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।